पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मौजूदा सीजन में फखर जमां का बल्ला जमकर चल रहा है। पाकिस्तान का यह सलामी बल्लेबाज लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहा है और सात मैचों में पांच हाफसेंचुरी ठोक चुका है। फखर जमां ने रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली और पचासा पूरा करते ही फ्लाइंग किस करते नजर आए। उनका यह जश्न का तरीका काफी कुछ विराट कोहली से मिलता हुआ था। विराट कोहली ने 2014 में एक वनडे मैच के दौरान पचासा ठोकने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (तब गर्लफ्रेंड) को फ्लाइंग किस किया था।
फखर जमां ने भी फ्लाइंग किस किया, लेकिन उनका यह फ्लाइंग किस उनके बेटे के लिए था। लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फखर जमां इस फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन के बारे में बात कर रहे हैं। मैच की बात करें तो लादौर कलंदर्स ने ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए थे, जवाब में लाहौर कलंदर्स ने 17.4 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
फखर अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। फखर ने सात मैचों में पांच हाफसेंचुरी के दम पर 469 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर शान मसूद हैं, जिनके खाते में 351 रन हैं।