Rajasthan Latest Update: पायलट की शिकायतों पर सोनिया गांधी ने बनाई 3 सदस्यों की कमेटी


Rajasthan Latest Update: राजस्थान में सियासी संकट (Rajasthan Political Update) का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है। पिछले कई हफ्तों से चल रही सियासी उठापठक के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से करीब दो घंटे तक मुलाकात की। जानिए, कैसे सुलझा पूरा मामला…

Edited By Ruchir Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • सचिन पायलट के मानने से राजस्थान में सियासी संकट टला
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पायलट के रुख में आया बदलाव
  • सचिन पायलट की ओर से उठाए गए मुद्दों को लेकर सोनिया ने गठित की तीन सदस्यीय समिति
  • पायलट ने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से करीब दो घंटे तक मुलाकात की

नई दिल्ली

राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Update) अब थमता दिख रहा है। जिस तरह पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गहलोत सरकार (Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot) के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार किया था, अब उनके रुख में बदलाव आया है। सोमवार को सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई, जिसके बाद मामला सुलझता नजर आ रहा। यही नहीं सचिन पायलट की ओर से उठाए गए मामले के ‘उचित समाधान’ के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का फैसला सोनिया गांधी ने लिया है।



राजस्थान में टला सियासी संकट

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सोमवार को तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया। जिससे पायलट और उनके समर्थक विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों को सुलझाया जा सके। साथ ही इस मामले का उचित समाधान किया जा सके। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें विस्तार से अपनी चिंताओं से अवगत कराया। दोंनों के बीच स्पष्ट, खुली और निर्णायक बातचीत हुई।

राहुल-प्रियंका से बातचीत के बाद माने पायलट

वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट ने कांग्रेस पार्टी और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के हित में काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पायलट और दूसरे नाराज विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों के उचित समाधान तक पहुंचने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगी।

सोनिया ने बनाई 3 सदस्यों कमेटी

इस फैसले के साथ ही राजस्थान में सियासी संकट का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है। पिछले कई हफ्तों से चल रही सियासी उठापठक के बीच पायलट ने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से करीब दो घंटे तक मुलाकात की। उनके समक्ष अपना पक्ष विस्तार से रखा। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया।

Web Title rajasthan latest update: sonia gandhi settles for 3 member panel to hear sachin pilot side(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here