राजस्थान विधानसभा का सत्र (Rajasthan Assembly Session) शुक्रवार 14 अगस्त को शुरू हो रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कांग्रेस में विलय कर चुके अपने 6 विधायकों के लिए विप जारी किया है। बीएसपी ने विप में विधायकों से विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा है।
Edited By Sudhendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- राजस्थान विधानसभा सत्र से पहले बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस में विलय कर चुके अपने 6 विधायकों के लिए जारी किया विप।
- बीएसपी ने विप में विधायकों से गहलोत सरकार के विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा।
- बीएसपी की ओर से विप में कहा गया कि अगर विधायक व्हिप नहीं मानेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा सियासी संकट अब खत्म हो गया है। सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों की कांग्रेस में वापसी हो गई है। अब 14 अगस्त यानी शुक्रवार से विधानसभा का सत्र (Rajasthan Assembly Session) शुरू हो रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कांग्रेस में विलय कर चुके अपने 6 विधायकों के लिए विप जारी किया है। बीएसपी ने विप में विधायकों से विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा है। बीएसपी की ओर से विप में कहा गया कि अगर विधायक विप नहीं मानेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है।
विधानसभा में कांग्रेस विश्वास प्रस्ताव लाएगी: अविनाश पांडे
इससे पहले अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी। पार्टी नेता ने कहा कि विधायक दल की हुई बैठक में यह घोषणा की गई कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में मौजूद रहे पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “कांग्रेस विश्वास प्रस्ताव लाएगी। हमने इसके लिए विधानसभा सचिवालय को अर्जी दी है। विधानसभा की कार्य संचालन समिति इस बारे में कोई फैसला लेगी।”
बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव को जनता के मुद्दे उठाने के लिए करेगी इस्तेमाल
वहीं राजस्थान में मुख्य व्हिपक्षी दल बीजेपी, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, जिसमें जनता के मुद्दे उठाएं जाएंगे। बीजेपी की विधायक दल में पार्टी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। कटारिया ने कहा, “हम अपनी तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं। हमने अपने प्रस्ताव में उन सारे बिंदुओं को लिया है जो आज राजस्थान में ज्वलंत हैं।” अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा के बीच विधानसभा का यह सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है।
रेकमेंडेड खबरें
- ENG vs PAK 2nd Test Day 1: बारिश के बीच बरसे विकेट, पाकिस्ता..
- बलिया: पत्नी-नवजात बच्ची को अस्पताल से ‘छुड़ाने’ के लिए बेचा..
- Independence Day Arrangements: लाल किले के आसपास कई लेयर सिक..
- एक बुरा सपना था जो बीत गया, पूरा परिवार एकजुट, मिलकर चलेंगे ..
- यूजीसी ने न्यायालय से कहा, विद्यार्थी के अकादमिक करियर में अ..
- नई कर आकलन व्यवस्था से बढ़ेगी पारदर्शिता, सशक्त होंगे ईमानदा..
- न्यायालय की ईआईए मसौदे की अधिसूचना 22 भारतीय भाषाओं में प्रक..
- दिल्ली महिला आयोग, पुलिस ने कई बार बेची गई ढाई माह की बच्ची ..
- बेंगलुरु विधायक के भतीजे पर 51 लाख का इनाम, मचा हड़कंप
- चीन ने भारत से गलवान हिंसा की जांच की मांग की, बोला- रिश्तों..
- Tests Before Organ transplantation: इन दो मैच के बिना नहीं ह..
- प्री-कोइटल फ्लूइड नहीं निकलता, इसकी क्या वजह होगी?
- फॉर्च्यूनर, इंडेवर को टक्कर देने आ रही MG की नई SUV, धांसू ह..
- सेक्स शुरू करते ही एक मिनट में स्खलित हो जाता हूं और सेक्स प..
- मेनोपॉज के बाद सेक्स करना मेरे लिए कैसा होगा?