Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने सेना की शौर्यता को किया सलाम, गलवान में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धाजंलि


नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) की पूर्व संध्या पर देश की सेना के नाम संदेश दिया। राजनाथ सिंह से सेना और शौर्य और पराक्रम को भी सराहा। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘ संकट काल में सशस्त्र बलों ने जो सेवा कार्य किया है वह हमें गर्व से भर देता है। DRDO ने गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सशस्त्र बलों, और उद्योग समूहों के साथ मिलकर नई दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल 12 दिन के रिकॉर्ड समय में निर्माण किया गया’

तमिलनाडु के तंजावुर में सुखोई MKI का 222 स्क्वाड्रन खड़ा किया
उन्होंने कहा कि मई 2020 को वायु सेना स्टेशन सलूर के 18वें स्क्वाड्रन को एलसीए तेजस के दूसरे खेमे के माध्यम से Revive किया गया है। यह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है। साथ ही वायु सेना की क्षमता को और प्रबल बनाने के लिए 21 मिग 29 विमान खरीदने की भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के तंजावुर में सुखोई MKI का 222 स्क्वाड्रन खड़ा किया गया है जो ब्रह्मोस मिसाइल से सुसज्जित है। इससे हिन्द महासागर में हमें Strategic Depth मिलती है।

राफेल के खेप आने शुरू हो गए हैं- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि खुशी की बात यह है कि राफेल के खेप आने शुरू हो गए हैं। दो सप्ताह पहले पांच राफेल विमान अम्बाला एयर बेस पर पहुंचे। बाकी के भी शीघ्र ही आने वाले हैं। भारत में राफेल लड़ाकू विमान का टच डाउन हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आपको याद होगा लम्बे समय से भारतीय वायुसेना में नए आधुनिक लडाकू विमानों की कमी महसूस की जा रही थी। हमारी सरकार आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के साथ गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट अग्रीमेंट कर 36 राफेल यथाशीघ्र मंगाने का काम शुरू किया।’

1- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा के क्षेत्र में सुधार की मांग को स्वीकार करते हुए पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस को लालकिला की प्राचीर से CDS के गठन की ऐतिहासिक घोषणा की। CDS के गठन से सेनाओं के बीच और बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया गया है। इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे: राजनाथ सिंह

2- राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं, दूसरों पर हमला करने के लिए नहीं। दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हर बार की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे: रक्षा मंत्री

3- इतिहास इस बात का साक्षी है कि भारत ने दूसरे देश की जमीन पर कब्जा करने के लिए आज तक कहीं भी और कभी भी हमला नहीं किया है। भारतवर्ष जमीन नहीं दिल जीतने में विश्वास रखता है। परंतु इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि हम अपने स्वाभिमान के ऊपर आंच आने देंगे: रक्षा मंत्री

4- हमारी सेनाएं राष्ट्र की रक्षा में अग्रणी हैं, अत: मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार आपका मनोबल ऊंचा बनाये रखने और आपकी Operational Requirement को पूरा करने के लिए वह सब कर रही है जो जरूरी है: रक्षा मंत्री

5- आज मैं गलवान में बलिदान देने वाले सैनिकों को विशेष रूप से स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि देता हूं। यह देश उनकी बहादुरी और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी भुला नही सकता। मैं उनके परिवारों को भरोसा देना चाहता हूँ कि वे लोग अकेले नहीं हैं बल्कि पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है: राजनाथ सिंह

6- प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा महिलाओं के स्थाई कमिशन का समर्थन किया. भूतपूर्व सैनिक कल्याण कोष के तहत सैनिकों के परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। 27216 सैनिकों ,उनके आश्रितों की मदद की गईः रक्षा मंत्री

7- डीआरडीओ ने 12 दिन के रेकॉर्ड समय में कोरोना अस्पताल बना दिया। वहीं नौसेना ने कई देशों तक दवाइयां औरजरूरी उपकरण बनाए। BRO ने 17000 फीट की ऊंचाई पर रोड बना दीः रक्षा मंत्री

8- सशस्त्र बलों ने हमेशा अपनी अच्छी भूमिका निभाई है। यह साल कोविड वर्ष के रूप में जाना जाएगा। रक्षा मंत्रालय की इकाइयों ने कोरोना के रोकथाम के लिए बहुत काम किया है। यह गौरव से भर देता हैः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here