कांग्रेस ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना
जैसे यह खबर लोगों तक पहुंची कि यस बैंक पर आरबीआई ने लेनदेन पर रोक लगायी है तब से ही एटीएम के आगे खाता धारकोंं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लेकिन एटीएम से पैसे न निकलने पर उन्हें काफी मायूसी हुई है। आरबीआई की गाइड लाइंस के अनुसार बैंक से केवल पचास हजार की राशि ही निकाली जा सकती है। यह रोक अगले माह के प्रथम सप्ताह तक लगायी गयी है।
आरबीआई की इस कार्रवाई पर कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने तंज करते हुए कहा कि बैंकों की खराब हालत के लिये बीजेपी सरकार की पकौड़ा मिक्स को धन्यवाद जो भारत को आर्थिक बंदी की राजधानी बनाने की ओर ले जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने कहा 15 लाख ले लो, 2018 में कहा पकौड़ा तल लो और 2020 में कहा ताला ले लो। जयवीर ने आगे कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देशवासियों की जेब पर असर पड़ रहा है।
मालूम हो कि निजी यस बैंक इस समय कैश क्रंच से जूझ रहा है। आरबीआई ने बैंक की निकासी सीमा तय कर दी है। यह रोक फिलहाल 5 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिये ही लगायी गयी है। आरबीआई ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करने के साथ वहां प्रशासक नियुक्त कर दिया है। खाताधारकों पर निकासी की सीमा और बैंक के कारोबार पर भी पाबंदियां लगा दी हैं।