रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट्स इश्यू आज से खुल रहा है जो कि 3 जून तक चलेगा.

राइट्स इश्यू के तहत आरआईएल के हरेक 15 शेयर के बदले एक शेयर खरीद सकेंगे.

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अपने मेगा राइट्स इश्यू से मिलने वाली राशि में से तीन- चौथाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने में करेगी. राइट्स इश्यू के पेशकश दस्तावेज में इसका उल्लेख किया गया है. आरआईएल को उसके प्रस्ताविति राइट्स इश्यू से कुल मिलाकर 53,036.13 करोड़ रुपये की प्राप्ति होने की उम्मीद है. यह इश्यू 20 मई को खुलकर तीन जून 2020 को बंद होगा.

जानिए कौन खरीद सकता है इस राइट्स इश्यू में शेयर

बता दें कि इस राइट्स इश्यू में वही निवेशक शेयर खरीद सकते हैं जिनके पास 14 मई से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर थे. चूंकि कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई तय की थी लिहाजा ये शर्त जरूरी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा दिए गए दस्तावेज में कहा गया है, इसमें से 39,755.08 करोड़ रुपये की राशि ‘‘कंपनी द्वारा लिये गये कर्ज के पूर्ण अथवा एक हिस्से के भुगतान अथवा समय से पहले चुकाने के लिये किया जायेगा.’’ शेष 13,281.05 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कार्यों में किया जायेगा.

राइट्स इश्यू दस्तावेज के मुताबिक निवेशकों को इसमें आवेदन के लिये शुरु में केवल 25 फीसदी भुगतान ही करना होगा. शेष राशि को अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में चुकानी होगी.

राइट्स इश्यू के तहत आरआईएल के हरेक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जायेगा. यह शेयर 1257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किये जायेंगे. राइट्स इश्यू के लिये आवंदन करते समय शेयरधारक को 314.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा. शेष 942.75 रुपये की राशि को दो किस्तों में चुकाना होगा. मई 2021 में 25 फीसदी की अगली किस्त 314.25 रुपये प्रति शेयर और उसके बाद नवंबर 2021 में शेष 50 फीसदी राशि, 628.50 रुपये का भुगतान निवेशक को करना होगा.

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को प्रत्येक 15 शेयरों के लिये एक राइट्स इश्यू शेयर जारी कर 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की है. राइट्स इश्यू 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव पर दिया जायेगा. कल बीएसई में कंपनी का शेयर मूल्य 1,409.10 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें

स्नैपडील ने देश भर में सामानों की सप्लाई शुरू की, कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा देगी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here