वापस स्वागत है सचिन, राजस्थान के निर्माण का रचनात्मक चरण इंतजार कर रहा है। राहुल गांधी की टीम- केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला, माकन को बधाई। गहलोत के राजनीतिक स्वभाव को नहीं भूलना चाहिए, वे इसमें कम ही असफल होते हैंः अभिषेक मनु सिंघवी
दिल्लीः 15 GRG रूप के कांग्रेस वॉर रूम में पहुंचे प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल। सचिन पायलट और उनके समर्थकों के साथ बैठक जारी है।
Delhi: Congress leaders Priyanka Gandhi Vadra, Ahmed Patel and KC Venugopal arrive at party's 15 GRG Road war room.… https://t.co/bbAHwTDgoG
— ANI (@ANI) 1597076260000
यह बीजेपी के अलोकतांत्रिक चेहरे पर सीधा तमाचा है। वे लोग हॉर्स ट्रेडिंग करते हैं और एक चुनी हुई सरकार को खतर में डालते हैं। यह बीजेपी के गलत कामों को लेकर एक संदेश हैः केसी वेणुगोपाल, राजस्थान मामले पर
सचिन-राहुल की मुलाकात पर कांग्रेस का बयान, खुलकर हुई बातचीत, पायलट कांग्रेस के हित पर करेंगे काम
मिस्टर पायलट भी खुश हैं और हमारे मुख्यमंत्री भी खुश हैंः कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात पर)
Mr Pilot is also happy and our Chief Minister is also happy: KC Venugopal, Congress General Secretary on Sachin Pil… https://t.co/mrfcbVP6fS
— ANI (@ANI) 1597074612000
बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पायलट और अन्य विधायकों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस की 3 सदस्यीय कमिटी बनाने का फैसला किया हैः केसी वेणुगोपाल, महासचिव कांग्रेस
सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मिलकर विस्तृत रूप से अपनी शिकायतें रखी हैं। उनके बीच स्पष्ट, खुली और निर्णयात्मक चर्चा हुई। सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई हैः कांग्रेस महासचिव, केसी वेणुगोपाल
मैं ऑडियो के बारे में कुछ नहीं जानता, मैं एक गजेंद्र सिंह को जानता हूं, मैं कसी शेखावत को नहीं जानता हूं। कोई ऑडियो नहीं हैं, वो एक झूठ था। मैं संजय जन को नहीं जानता हूंः भंवर लाल शर्मा (सचिन पायलट खेमे के कांग्रेस नेता)
बीजेपी का सीएम अशोक पर हमला- राजनीतिक संकट के ‘खलनायक’ हैं गहलोत
कोई कैंप नहीं था, किसी को अगवा नहीं किया गया था। भंवर लाल को कोई अगवा नहीं कर सकता है। मैं वहां स्वेच्छा से गया था, यहां भी स्वेच्छा से आया हूंः पायलट खेमे के नेता भंवर लाल शर्मा
There was no camp, nobody was a captive. Bhanwar Lal can never be a captive. I went there willingly, I have come he… https://t.co/wxplZp7VBd
— ANI (@ANI) 1597068619000
मैं अशोक गहलोत से मिला। हम परिवार की तरह हैं, गहलोत इसके मुखिया हैं। अगर परिवार में कोई नाराज होता है तो वो खाना छोड़ देता है। इसलिए मैंने 1 महीने तक अपन नाराजगी जताई, अब मुझे कोई नाराजगी नहीं हैः भंवर लाल शर्मा (पायलट खेमे के कांग्रेस नेता)
I met him. Party is like a family & Ashok Gehlot is its head. If someone gets upset in a family then they don't tak… https://t.co/EH7SKDD4it
— ANI (@ANI) 1597068497000
देखें, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से मिलकर निकले पायलट खेमे के भंवर लाल शर्मा।
सचिन पायलट खेमे के नेता भंवर लाल शर्मा ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से आज मुलाकात की है। (ANI)
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी संग्राम के बीत गहलोत और पायलट खेमे के बीच सुलह की कीशिशें जारी हैं। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसी मुद्दे पर अशोक गहलोत से बात की है। (सूत्रों के हवाले से ANI)
सचिन पायलट की शिकायतों को सुनने के बाद फैसला लिया गया है कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और मुद्दों को सुलझाने के लिए कमिटी बनाई जाएगी। पायलट कैंप को कई विधायकों को मनाने में भी पार्टी कामयाब रही है। (सूत्रों के हवाले से ANI)
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सचिन पायलट ने आज दिल्ली में मुलाकात की है। कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पायलट मिले थे, जिसके बाद राहुल के साथ उनकी मीटिंग फिक्स की गई। प्रियंका भी मुलाकात के वक्त मौजूद थीं। पायलट ने मीटिंग में बताया कि उन्होंने किन परिस्थितियों में फैसले लिए, पायलट ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस विरोधी काम नहीं कर रहे थे, वे केवल गहलोत का विरोध कर रहे थे। (सूत्रों के हवाले से ANI)
राजस्थानः कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में सुलह कराने के एकबार फिर कोशिशें जारी है। सचिन पायलट से बात करने के बाद अब गांधी परिवार सीएम अशोक गहलोत से इस मुद्दे पर बात कर रहा है। (मीडिया रिपोर्ट्स)
हमने पीएम से बात की और उन्हें भारी बारिश से राज्य में हुए नुकसान की जानकारी दी। हमने एसडीआरएफ फंड के लिए 395 करोड़ का इंस्टॉलमेंट मांगा है। राज्य को 4000 करोड़ के विशेष मदद की भी मांग की गई हैः बसवराज बोम्मई, गृह मंत्री कर्नाटक
राहुल गांधी से मिले बागी कांग्रेसी नेता सचिन पायलट, राजस्थान में बन गई बात?
राजस्थानः राजनीतिक ड्रामे के बीच एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए संजय जैन की पुलिस कस्टडी 12 अगस्त तक बढ़ी।
मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत करने और विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं होने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पदों से हटा दिया था। बागी रुख अपनाने के साथ ही पायलट कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उनके समर्थक विधायकों का कहना है कि वे गहलोत के नेतृत्व में काम करने के इच्छुक नहीं हैं। पिछले कई हफ्तों से चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने बार-बार दोहराया है कि अशोक गहलोत सरकार के पास 100 से अधिक विधायकों का समर्थन है और उसके ऊपर कोई खतरा नहीं है।
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच 14 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पूर्व सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और विधायक संयम लोढ़ा भी मौजूद थे। 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र आरंभ होगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित करने का प्रयास करेंगे। उधर, पायलट और बागी विधायकों के साथ बातचीत और सुलह के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं कि अगर पायलट और दूसरे बागी विधायक सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के लिए माफी मांग लें तो पार्टी उन्हें फिर से अपनाने पर विचार कर सकती है।’
राजस्थान में पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी कुश्ती चल रही है। पायलट को राहुल का करीबी माना जाता है। गहलोत ने जरूर पायलट के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी लेकिन राहुल ने सचिन के खिलाफ कुछ नहीं बोला था।
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही है। बता दें कि 14 अगस्त से राजस्थान में विधानसभा का सत्र है।
राजस्थान में काफी वक्त से सियासी घमासान चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने सामने हैं। सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त भी कर दिया गया था। अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट के वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की मांग की थी।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इन नेताओं के बीच यह मुलाकात अभी भी जारी है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपको सचिन पायलट और राहुल गांधी की मुलाकात से जुड़ा हर अपडेट बताएंगे। तो बने रहिए हमारे साथ…