SBI ने लोन मोराटोरियम को 31 अगस्त तक बढ़ाया, SMS के जरिए ग्राहकों को सूचना


Edited By Shashank Jha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

रिजर्व बैंक के निर्देश को मानते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन मोराटोरियम को तीन और महीने (31 अगस्त) के लिए बढ़ा दिया है। बैंक की तरफ से कहा गया कि वह इसके लिए अपने कर्जधारकों के रिक्वेस्ट का इंतजार नहीं कर रहा है। उन्हें मैसेज के जरिए इसकी सूचना दी जा रही है।

22 मई को आरबीआई ने की थी घोषणा

22 मई को रिजर्व बैंक की बैठक हुई थी जिसमें लोन मोराटोरियम को तीन और महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की गई थी। पहली बार जो मोराटोरियम की घोषणा की गई थी वह 31 मई को खत्म हो रही है। उससे पहले ही रिजर्व बैंक ने तीन और महीने के लिए कर्जधारकों को राहत देने का फैसला किया। उस दिन आरबीआई ने रीपो और रिवर्स रीपो रेट में भी 40-40 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी।

कोरोना संकट कमजोर! वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर

मैसेज के जरिए दी जा रही सूचना

SBI की तरफ से कहा गया है कि उसने मैसेज के जरिए अपने सभी लोन धारकों को मोराटोरियम का इस्तेमाल करने या ना करने की जानकारी दी है। अगर किसी कर्जधारक को अपने मोराटोरियम का लाभ लेना है, यानी जून, जुलाई और अगस्त महीने के लिए ईएमआई बंद करानी है तो वर्चुअल मोबाइल नंबर (VMN) पर YES टाइप कर भेजना है। VMN नंबर बैंक की तरफ से आने वाले मैसेज में दर्ज है।

कट के बीच तमिलनाडु में 47000 रोजगार का जुगाड़

केवल 20 फीसदी ग्राहक ले रहे मोराटोरियम का फायदा

SBI ने भी पिछले दिनों कहा था कि मार्च से मई तक EMI टालने का फायदा मात्र 20 फीसदी ग्राहकों ने लिया है, इसका मतलब है कि अधिकतर ग्राहक लोन की EMI दे रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here