
पुलवामा शहीदों को सम्मान सहित देंगे श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली। शाहीन बाग में पिछले डेढ़ माह से सीएए और एनआरसी के विरोध में संप्रदाय विशेष की हर उम्र की औरत धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं। वहां बैठी महिलाओं ने धरना प्रदर्शन में नयापन लाने के लिये पीएम मोदी को शाहीन बाग में आने का आमंत्रण भेजा है। आमंत्रण एक गीत के माध्यम से भेजा गया है। गाने का मुखड़ा है अतिथि तुम कब आओगे। इस गाने को 14 फरवरी और वेलेंटाइन डे पर लांच किया जा रहा है।
महिलाओं ने गुरुवार को यह कहा कि इस साल हम लोग वैलेंटाइन डे नही मना रहे है। हम लोग चाह रहे हैं कि पीएम मोदी शाहीन बाग आ कर बातचीत करें। हम लोगों की शंकाएं दूर करें यदि उनके दिल में हमारे लिये कुछ गलत नहीं है तो वो हम लोगों के आमंत्रण पर गौर जरूर करें। इस प्यार के दिन पर पीएम शांति और प्यार की एक पहल करें। दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी के लिये धरने पर बैठी महिलाओं ने एक विशेष तोहफा देने की भी योजना बनायी है। वेलेंटाइ डे पर पीएम के आगमन पर एक साफ्ट टॉय भी तैयार किया है। यह साफ्ट टॉय एक लाल रंग का टैडी बियर है। यह तोहफा पीएम मोदी को उस वक्त दिया जायेगा जब वो शाहीन बाग शाहीन बाग की धरना दे रही महिलाओं से मिलने और बातचीत करने आयेंगे। धरना स्थल पर एक म्यूजिकल बैंड ने एक गीत गाया जिसमे पीएम मोदी को ध्यान में रखते हुए यह कहा गया कि अतिथि तुम कब आओगे। इस गीत को वहां बैठे सभी लोगों एक सुर में साथ दिया।
गुरुवार को शाहीन बाग बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कलाकार शुक्रवार को अपने हुनर से पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को भाव भीनी श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। पुलवामा अटैक हुए एक साल बीत गया है।