नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को जन्माष्टमी के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 37.38 अंकों की गिरावट के साथ 38,369.63 और निफ्टी 14.10 अंक लुढ़ककर 11,308.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह से ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आया। एक समय सेंसेक्स 243 अंकों की गिरावट के साथ 38,163.77 और निफ्टी 66.75 अंकों गिरावट के साथ 11,255.75 पर ट्रेड करता नजर आया। एक समय सेंसेक्स पर लिस्टेड 26 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही थी। सेंसेक्स ने आज 38,321 रुपये की ऊंचाई के साथ 38,125 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ।
हरे निशान पर बंद हुए ये शेयर
एसबीआई, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और मारुति हरे निशान पर बंद हुए।
लाल निशान पर बंद हुए ये शेयर
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसएंड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस, टाइनटन टीसीएस गिरावट के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 1,013.66 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार के गिरावट के साथ बंद होने के कारण अन्य एशियाई बाजारों की धारणा कमजोर हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर कारखाने के उत्पादन के कमजोर आंकड़ों ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।
कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 224.93 अंकों की तेजी के साथ 38,407 और निफ्टी 54 अंकों की बढ़त के साथ 11,324.15 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एक्सिस आदि में कल तेजी थी।
शेयर बाजार: 38000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, M&M, NTPC और सनफार्मा में रही तेजी