सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 38,618.02 और निफ्टी 66 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों में तेजी नजर आ रही है। कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और एसबीआई बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 214.33 अंकों की तेजी के साथ 38,434.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 59.40अंकों की बढ़त के साथ 11,371.60 के स्तर पर आज के कारोबार को विराम दिया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी लिवाली हुई।