Share Market: 39000 के पार बंद हुआ Sensex, बैंकिंग शेयरों में रही तेजी


बैंकिंग शेयरों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को  230 अंकों की बढ़त के साथ 39,073.92 और निफ्टी 77.35 अंक चढ़कर 11,549.60 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब शेयर बाजार में तेजी रही।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी हुई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 38,980.60 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 98.93 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 38,942.81 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 35.40 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11,507.65 पर था।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में इंडसएंड बैंक 5.93 फीसदी, रिलायंस 2.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.58, कोटक बैंक 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, सनफार्मा, टाइटन, एनटीपीसी लाल निशान पर बंद हुए।

Share Market: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, 39000 के करीब Sensex

 

वैश्विक बाजारों में मजबूती और स्थानीय वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 44.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 44.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,843.88 अंक पर बंद हुआ।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.80 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 11,472.25 अंक पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
रुपये ने बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हासिल की गई कुछ बढ़त को बाद में गंवा दिया, हालांकि घरेलू शेयरों के सकारात्मक रुख और विदेश कोषों की आवक बनी रहने के कारण भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती के साथ 74.30 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.34 पर खुला और दिन का कारोबार खत्म होने पर 74.30 के स्तर पर बंद हुआ, जो मंगलवार के बंद भाव 74.33 के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त को दर्शाता है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.24 का ऊपरी स्तर और 74.46 का निचला स्तर देखा। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 45.87 डालर प्रति बैरल हो गया।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ये उठा सकते हैं फायदा, जान लें नियम





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here