up bihar shramik special news यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूरों (Migrant workers News) के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Shramik Special Trains) की संख्या बढ़ रही है। इस बीच अब तक 1400 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल (Migrant workers of UP Bihar) ट्रेनों से 18 लाख से ज्यादा प्रवासी घर पहुंच चुके हैं।

Edited By Sudhakar Singh | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से पहुंच रहे हैं प्रवासी मजदूर
हाइलाइट्स

  • यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर
  • यूपी में अब दोगुनी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
  • बिहार ने भी रोज 50 श्रमिक स्पेशल के लिए दी हरी झंडी
  • अब तक 1400 ट्रेनों से पहुंच चुके हैं 18.5 लाख प्रवासी

नई दिल्ली

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। इस बीच यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए एक गुड न्यूज है। भारतीय रेलवे ने अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बढ़ा दी हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बीच अब तक 18 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाया जा चुका है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को दोगुना करने की मंजूरी दी है। साथ ही बिहार ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए रोजाना ऐसी 50 ट्रेनों के संचालन की इजाजत दी है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1,400 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 18.5 लाख फंसे हुए प्रवासी मजदूरों- कामगारों, छात्रों और पर्यटकों को लाया जा चुका है।

NBT

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मेरी चर्चा हुई है। इस दौरान घर लौटने के इच्छुक फंसे हुए प्रवासी कामगारों को फौरन राहत पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर बात हुई। रेल मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ प्रवासी मजदूरों के बारे में चर्चा हुई और मुझे खुशी है कि उन्होंने राज्य के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या को दोगुनी करने के लिए मंजूरी दी है। राज्य के प्रवासी श्रमिकों को सकुशल घर पहुंचाने के प्रति वह बहुत गंभीर हैं।’

जानें: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए क्या नियम तय

NBT

पीयूष गोयल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि बिहार के प्रवासी श्रमिकों के बारे में वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ मेरी सार्थक चर्चा हुई और उन्होंने कामगारों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 50 ट्रेन प्रतिदिन तक चलाने की स्वीकृति दी है।’

गोयल ने यह भी कहा कि सुपर साइक्लोन अम्फान को देखते हुए ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में इन ट्रेनों को संचालित करने में अभी दिक्कत है। ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ओडिशा के लिए ट्रेन चलाने के बारे में हुई चर्चा में यह तथ्य आया है कि Super Cyclone Amphan की वजह से ओडिशा सरकार तटीय क्षेत्रों के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेन नहीं चला पा रही है। इस साइक्लोन के बाद वह रेलवे को और अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति देंगे।’

NBT

रेल मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए रेलवे एक दिन में 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है। रविवार को राज्य सरकारों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने प्रवासियों से जुड़े हादसों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और एसपी को मजदूरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने की अपील की।

Web Title migrant workers news up double shramik special operation bihar agrres for 50 trains everyday(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here