S&P ने भारत की रेटिंग को BBB- पर रखा बरकरार, कहा- कोरोना के बाद दूसरे देशों से बेहतर होगी स्थिति 


रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने बुधवार को स्थिर परिदृश्य के साथ भारत की साख को ‘BBB-‘ के स्तर पर बरकरार रखा। एजेंसी ने कहा कि इस समय आर्थिक वृद्धि को लेकर जोखिम जरूर बढ़ रहा है, पर अर्थव्यवस्था और राजकोष के मोर्चे पर स्थिति स्थिर होगी और 2021 के बाद इसमें सुधार होगा। यह लगातार 13वां साल है जब इस एजेंसी ने भारत की रेटिंग को ‘BBB-‘ पर बरकरार रखा है।

एस एंड पी ने एक बयान में कहा, ”निश्चित तौर पर भारत की दीर्घकालीन वृद्धि दर को लेकर जोखिम बढ़ रहा है, लेकिन यदि मौजूदा आर्थिक सुधारों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जाता है, देश की आर्थिक वृद्धि दर अन्य उभरते देशों से बेहतर होनी चाहिए।”

एस एंड पी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने स्थिर परिदृश्य के साथ भारत की साख को बरकरार रखते हुए कहा, ”स्थिर परिदृश्य हमारी इस उम्मीद को प्रतिबिंबित करता है कि भारत की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के बाद उभरेगी और देश शुद्ध रूप से मजबूत बाह्य स्थिति को बनाए रखेगा।”

उसने कहा कि स्थिर परिदृश्य के तहत यह भी माना जाता है कि सरकार का राजकोषीय घाटा 2020-21 में कई साल के उच्च स्तर के बाद स्पष्ट तौर पर कम होगा।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here