नयी दिल्ली। मेरठ के सिटी एसपी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो संप्रदाय विशेष के लोगों गालियां देते हुए धमका रहे हैं कि खाओगे कहीं का और गाओगे कहीं का यहां ऐसा नहीं चलेगा। पाकिस्तान चले जाओ वर्ना भविष्य अंधकार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। यह वीडियो 20 दिसंबर का है।

मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने 20 दिसंबर को मुस्लिम इलाके में जा कर वहां के रहने वालों को इकट्ठा किया और उन सबका फोटो खिंचवाये और कहा कि यहां किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिये। अगर ऐसा हुआ तो तुम्हारा भविष्य अंधकार में समय नहीं लगेगा। मेरठ में सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। एसपी उपद्रविशयों का पीछा करते हुए निसाड़ी गेट पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को पाकिस्तान जाने की हिदायत दे डाली। वीडियो में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह काली पट्टी बांधे लोगों धमकाते नजर आ रहे है। वो कह रहे हैं कि तुम लोगों की पहचान कर ली गयी है। गली में कुछ भी हुआ तो तुम ही कीमत चुकाओगे। काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करने वालों देश में रहने का मन नहीं है तो पाकिस्तान चले जाओ। ये गली मुझे याद हो गयी है याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक पहुंचता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here