नई दिल्ली-विलासपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। ट्रेन के साथ-साथ स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सीटों की बुकिंग सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर शुरू की गई।

Edited By Sudhanshu Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • नई दिल्ली-विलासपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई
  • ट्रेन के साथ-साथ स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान
  • सीटों की बुकिंग सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर शुरू की गई
  • नई दिल्ली-विलासपुर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होने वाली पहली ट्रेन

नई दिल्ली

लॉकडाउन के बीच मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पहली स्टेशन ट्रेन ने प्रस्थान किया। नई दिल्ली-बिलासपुर ट्रेन कुल 1,490 यात्रियों को लेकर बिलासपुर के लिए रवाना हुई। यह पहली ट्रेन है,जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है। लगभग डेढ़ महीने तक यात्री ट्रेन सुविधाएं बंद रहने के बाद मंगलवार से रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया था, जिसके लिए सीटों की बुकिंग सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर शुरू की गई।



आज खुलने वाली ट्रेनें
हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 4.50 बजे हावड़ा स्टेशन से खुलेगी। वहीं, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजे राजेंद्र नगर से खुलेगी। नई दिल्ली-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन शाम 5.15 बजे नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होगी। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन शाम 4.10 बजे नई दिल्ली से खुली। बेंगलुरु-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रात आठ बजे बेंगलुरु से खुलेगी। नई दिल्ली-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन शाम 4.30 बजे खुली। मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 5 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन से खुलेगी। अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5.40 बजे खुलेगी।



इन स्टेशनों के बीच चल रही हैं ट्रेनें


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए स्‍पेशल ट्रेन्‍स शुरू की गई हैं। इनकी टिकट बुकिंग केवल इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट (www.irctc.co.in) और मोबाइल ऐप (IRCTC Rail Connect) से हो रही है।

पढ़ें : विशेष ट्रेन के यात्रियों को लगवाना होगा क्वारंटीन मुहर, जानें पटना के स्टेशनों पर क्या-क्या हैं विशेष इंतजाम

कई घंटे पहले पहुंच गए स्टेशन

टिकट बुक करने के बाद कई लोगों से घर पर इंतजार ना हुआ। कुछ लोग तो सुबह ही रेलवे स्‍टेशन पहुंच गए जबकि ट्रेनें शाम को चलनी हैं। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर अच्‍छी-खासी भीड़ जमा हो गई है। रेलवे के मुताबिक, उसने शेड्यूल ऐसा बनाया है कि प्‍लैटफॉर्म पर भीड़ नहीं होगी। सारी ट्रेनें सोशल डिसटेंसिंग और हाइजीन के मानक फॉलो करते हुए चलाई जाएंगी।

सुरक्षित यात्रा की है पूरी तैयारी

ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स के मुंह पर मास्‍क है। कोच में सोशल डिसटेंसिंग के तहत यात्रियों को सीटें दी गई हैं। करीब दो महीने के वक्‍त के बाद, इन ट्रेनों में कोई बैठा है। पैसेंजर बेहद कम हैं मगर रेल के लिए उनका प्‍यार वैसा ही है। करीब सात हफ्तों के लॉकडाउन के बाद ट्रेन सर्विसिज शुरू हो रही हैं। दिल्‍ली में फेस शील्‍ड पहनकर भी कुछ लोग ट्रेन पकड़ने आए हैं।

जिन लोगों ने ट्रेन की टिकट बुक कर ली थी, उनमें से कई मंगलवार सुबह-सुबह ही स्‍टेशन पहुंच गए। रेलवे ने कहा था कि 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंच जाइएगा। 12 बजते-बजते ठीक-ठाक लोग जमा हो गए थे जबकि ट्रेन का टाइम शाम 4 बजे का है। नई दिल्ली से पटना के लिए शाम सवा 5 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी। एक पैसेंजर के मुताबिक, उसने रात 2 बजे ही स्टेशन के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया। ANI से उसने कहा, ‘मैं रात के 2 बजे ही स्टेशन के लिए पैदल निकला, आज यहां पहुंच गया। कल पटना पहुंच जाऊंगा।’

दिल्‍ली में ट्रेन पर सवार हुए पैसेंजर्स

  • दिल्‍ली में ट्रेन पर सवार हुए पैसेंजर्स

    नई दिल्‍ली से छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में पैसेंजर्स कुछ इस तरह बैठे। यह ट्रेन शाम 4 बजे छूटेगी।

  • भीतर सोशल डिसटेंसिंग का है इंतजाम

    ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स के मुंह पर मास्‍क है। कोच में सोशल डिसटेंसिंग के तहत यात्रियों को सीटें दी गई हैं।

  • भीतर दिख रही चहल-पहल

    करीब दो महीने के वक्‍त के बाद, इन ट्रेनों में कोई बैठा है। पैसेंजर बेहद कम हैं मगर रेल के लिए उनका प्‍यार वैसा ही है।

  • टिकट दिखाओ...टिकट

    दिल्‍ली में रेलवे स्‍टेशन के बाहर यात्रियों का ऑनलाइन ट्रेन टिकट देखते पुलिसवाले।

  • फेस शील्‍ड करेगी कोरोना से बचाव

    करीब सात हफ्तों के लॉकडाउन के बाद ट्रेन सर्विसिज शुरू हो रही हैं। दिल्‍ली में फेस शील्‍ड पहनकर भी कुछ लोग ट्रेन पकड़ने आए हैं।

  • घंटों पहले ही स्‍टेशन पहुंच गए लोग

    जिन लोगों ने ट्रेन की टिकट बुक कर ली थी, उनमें से कई मंगलवार सुबह-सुबह ही स्‍टेशन पहुंच गए। रेलवे ने कहा था कि 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंच जाइएगा। 12 बजते-बजते ठीक-ठाक लोग जमा हो गए थे जबकि ट्रेन का टाइम शाम 4 बजे का है।

  • रात में निकला, पैदल ही पहुंचा स्‍टेशन

    नई दिल्ली से पटना के लिए शाम सवा 5 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी। एक पैसेंजर के मुताबिक, उसने रात 2 बजे ही स्टेशन के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया। ANI से उसने कहा, ‘मैं रात के 2 बजे ही स्टेशन के लिए पैदल निकला, आज यहां पहुंच गया। कल पटना पहुंच जाऊंगा।’

  • ट्रेन चली भी नहीं, टूटी सोशल डिसटेंसिंग की मर्यादा

    बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्‍टेशन के बाहर जुटे यात्री। तस्‍वीर साफ बताती है कि यात्रा से पहले ही सोशल डिसटेंसिंग कितनी फॉलो हो रही है।

  • मुंबई में PPE किट पहन निकली महिला

    मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) पहने दिखी। उसने बताया कि बेटी की डिलीवरी के कारण उन्हें दिल्ली के लिए इमर्जेंसी में निकलना पड़ रहा है। उनको डर था कि कहीं गाड़ी मिले न मिले, इसलिए जल्दी निकल गईं। सुबह 10 बजे ही मुंबई सेंट्रल पहुंच गई जबकि ट्रेन शाम 5 बजे चलनी है।

  • पैसेंजर्स के लिए तैयार हो रहे स्‍टेशन

    गुजरात के साबरमती रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर। पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। यहां से शाम 6.20 बजे एक स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली रवाना होगी।

Web Title new delhi-bilaspur special train departed from new delhi station to bilaspr(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here