SSR केस: रिया के वकील ने कहा- कोई भी एजेंसी जांच करे, लेकिन सत्य वैसा ही रहेगा


नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि जांच कोई भी एजेन्सी करे, लेकिन सत्य वहीं रहेगा.

मुंबई स्थित वकील सतीश मानशिन्दे ने न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये एक बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई की जांच का सामना करेगी क्योंकि स्वंय उसने भी अपने सहजीवन साथी की मौत के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था. सुशांत सिह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटके मिले थे. इसके बाद से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है।.

मानशिन्दे ने कहा कि न्यायालय ने सारे तथ्यों और परिस्थितियों के अवलोकन तथा मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद पाया कि यही अपेक्षित न्याय होगा, क्योंकि रिया ने भी सीबीआई जांच का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह भी कहा है कि दोनों राज्यो ने एक दूसरे पर राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगाये हैं, ऐसी स्थिति में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपना ही न्याय के हित में होगा.

मानशिन्दे ने कहा कि चूंकि न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 142 में प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करके जांच सीबीआई को सौंपी है, वह सीबीआई के समक्ष पेश होगी और जांच का सामना करेगी जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया था.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here