Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत के मामा का आरोप- उनकी हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग


Views: 0 | 40 minutes ago

नीलकमल, पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली है। उनके सुसाइड की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया। इस खबर के बाद बिहार में सुशांत के घर पर हड़कंप मच गया। किसी को इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि सुशांत ने ऐसा कदम उठाया है। उनके घर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। सुशांत के पिता को विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। किसी से कुछ बात नहीं कर रहे। सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है, उन्होंने सरकार से CBI जांच कराने की मांग की है। सुशांत के मामा ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले सुशांत के मैनेजर ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनकी भी हत्या हुई थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक राष्ट्रवादी आदमी की हत्या हो गई। राजपूत महासभा मांग करती है कि इसकी न्यायिक जांच हो, सीबीआई से जांच हो। हाल ही में उनके मैनेजर ने आत्महत्या किया, जिसके बाद उन पर भारी दबाव था। सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने आगे कहा कि वो ऐसे दिलेर व्यक्ति थे कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here