T20 वर्ल्ड कप हो या नहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लेना है फैसला: सचिन तेंडुलकर


नई दिल्ली

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार को कहा कि T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2020) कराने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को लेना है। क्योंकि वही तय कर सकता है कि अक्टूबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नमेंट की मेजबानी वह कर सकता है या नहीं।

आईसीसी को अभी इस पर फैसला लेना है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है। तेंडुलकर ने ‘आज तक’ चैनल से कहा, यदि हम टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो मुझे लगता है कि यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को लेना है कि वह टूर्नमेंट करा सकते हैं या नहीं ।’

क्यों शराब-तंबाकू के प्रचार से दूर रहे सचिन तेंडुलकर, जानें

उन्होंने कहा कि आर्थिक पहलू पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है। 47 वर्षीय इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘वित्तीय और अन्य पहलुओं पर गौर करना जरूरी है। यह कठिन फैसला है लेकिन क्रिकेट हो रहा है और यही सबसे बड़ी बात है।’ उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का भी स्वागत किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here