Telangana High Court Recruitment 2020: सिविल जज के पदों पर निकली भर्तियां, देखें डिटेल्स


तेलंगाना हाईकोर्ट ने सिविल जज के 87 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Telangana High Court Recruitment 2020: तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सिविल जज के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार तेलंगाना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hc.ts.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लॉकडाउन के चलते इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अब ऐसा कर सकते हैं.

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सिविल जज के 87 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून 2020 कर दिया गया. तेलंगाना उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू हुई थी.

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Telangana High Court Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hc.ts.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर नजर आ रहे Telangana High Court Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.

3. लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

4. मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करें.

5. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

तेलंगाना उच्च न्यायालय भर्ती 2020 सिलेक्शन प्रोसेस

इच्छुक उम्मीदवार तेलंगाना उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए 15 जून 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 27,700 से लेकर 44,770 रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

Bihar Board Matric Result: आखिर क्यों इतनी सख्ती बरती जाती है वेरीफिकेशन प्रक्रिया में, BSEB 2016 टॉपर्स घोटाला है क्या?

IAS Success Story: पहली बार में विफल होने के बाद उपासना मोहपात्रा ने नहीं हारी हिम्मत, दूसरी बार में हुईं सफल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here