UAE में काटे नहीं कटी Kerala Plane Crash की रात, फोन के पास बैठे रहे परिजन


Edited By Shatakshi Asthana | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

kerala plane crash: 18 मौतें, प्लेन क्रैश के बाद केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट का मंजर

दुबई

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहे उन लोगों के लिए शुक्रवार रात का एक-एक पल काटना मुश्किल हो गया जिनके परिजन और दोस्त उस प्लेन में सवार थे। जब वे केरल के लिए निकले थे तो उन्हें कहां पता था कि इतना भयानक हादसा इस प्लेन की राह देख रह था। प्लेन क्रैश की खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के साथ ही UAE में बैठे भारतीय अधिकारियों को बदहवास से फोन मिलाए जा रहे थे। इस क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई है 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

‘कुछ सोच नहीं पा रहा हूं’

खलीज टाइम्स को फोन पर सफन वडक्कन ने रात को बताया, ‘मैं कुछ सोच नहीं पा रहा हूं। मेरी पत्नी और बच्चे प्लेन पर हैं। वे सुरक्षित हों। मैं जितने नंबर मिल रहे हैं, सब पर कॉल कर रहा हूं। मुझसे कहा गया है कि मेरी पत्नी और बच्चे सेफ हैं लेकिन कुछ भी अभी साफ नहीं है। मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं।’ उनके भाई जयन की पत्नी और तीन बच्चे भी उस फ्लाइट पर थे। वडक्कन ने बताया कि उन सब के वीजा एक्सपायर हो गए थे।

प्लेन क्रैश कैसे? 2 जांच टीम रवाना, अपडेट्स

‘बस मिल जाए कोई खबर’

मुनीर की भाभी भी उस फ्लाइट में थीं। वह बताते हैं कि उनके भाई और परिवार का बुरा हाल है। उन्होंने बताया, ‘हमें नहीं पता उनका क्या हुआ। मैंने अपने भाई-भाभी के साथ गुरुवार को लंच किया था और वह घर जाने के लिए बेहद उत्साहित थीं।’ उन्होंने बताया कि किसी चीज की पुष्टि नहीं हो रही। बहुत उलझन है और बस एक उम्मीद है कि उनके बारे में कोई जानकारी मिले।

डेथ ट्रैप क्यों माना जाता है कोझिकोड एयरपोर्ट?

‘अल्लाह का शुक्रिया’

शारजाह में अपने पति अंशद से मिलकर वापस जा रहीं शाहीना क्रैश के वक्त सिर्फ अपने बच्चों जियान, जेया और जैन को खोज रही थीं। उनका पासपोर्ट और फोन खो गया लेकिन किसी तरह घर से एक शख्स अस्पताल पहुंच गया। उनके पति ने गल्फ न्यूज को बताया, ‘मेरी पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए अल्लाह का शुक्र है। हमारे परिजन अस्पताल पहुंच गए जहां शाहीना और बड़े बच्चे थे। जुड़वां बच्चे दूसरे अस्पताल में थे लेकिन अब सब साथ हैं।’

पायलट ने भाप लिया था खतरा

  • पायलट ने भाप लिया था खतरा

    flightradar24 के मुताबिक पायलट ने पहली बार में लैंडिंग करने से कुछ समय पहले उसे टाल दिया। बेशक पायलट को रनवे पर फैले पानी के चलते लैंडिंग में खतरा दिख रहा होगा। पहली बार रनवे का आकलन करते हुए पायलट ने विमान को आगे निकाल लिया और लैंड नहीं किया, लेकिन दूसरी बार लैंड करना चाहा और विमान अचानक फिसलकर रनवे के बगल में खाई में जा गिरा।

  • बारिश के पानी पर फिसला विमान

    खुद नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि एअर इंडिया का विमान यात्रियों को लेकर आ रहा था और बारिश के कारण वह रनवे से फिसल गया, जिसके बाद वह 35 फुट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। बता दें कि इस घटना में अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं।

  • अगले हिस्से में बैठे लोगों की हुई मौत

    रनवे से फिसलकर विमान सीधे नीचे खाई में गिरा। सीधे विमान की नोक जमीन से टकराई और टूट गई। गनीमत ये रही कि विमान फटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मरने वालों में अधिकतर लोग वह हैं, जो विमान में आगे की तरफ बैठे थे। यही वजह है कि विमान के दोनों पायलट भी मारे गए हैं।

जारी किए हेल्पलाइन नंबर

UAE में भारतीय दूतावास और समुदाय ने परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अमन पुरी ने कहा कि हम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं। हमें जब भी इस हादसे से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होगी हम आपके साथ शेयर करेंगे। हमारे हेल्पलाइन +97156 5463903, +971543090572, +971543090572, +971543090575 लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास यात्रियों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध है।

केरल में ब्लैक फ्राइडे, भूस्खलन फिर प्लेन क्रैश

कम्यूनिटी ग्रुप्स भी आगे आए

इसके अलावा कम्यूनिटी ग्रुप्स ने भी हेल्पलाइन लॉन्च की है। शारजाह में इंडियन असोसिएशन क अध्यक्ष ईपी जॉनसन ने कहा है कि किसी भी जरूरत हो तो उन्हें फोन किया जा सकता है। केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर के ऐडवोकेट इब्राहिम खलील ने कहा है, ‘हमारे वॉलंटिअर्स केरल में मौके पर हैं। UAE में हम यात्रियों और उनके परिवारों से बात करके पूरी मदद पहुंचा रहे हैं।’

kerala plane crash: 18 मौतें, प्लेन क्रैश के बाद केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट का मंजरkerala plane crash: 18 मौतें, प्लेन क्रैश के बाद केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट का मंजर

प्लेन के हुए दो टुकड़े

प्लेन के हुए दो टुकड़े



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here