Unlock 1: कल से देशभर में शुरु हो रही हैं 200 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट


रेलवे पहले से ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है. अब धीरे धीरे परविहन सेवाओं को खोलने की दिशा के तहत रेलवे 100 रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

नई दिल्ली: देशभर में यात्रा सेवाओं को एक बार फिर धीरे-धीरे शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. लॉकडाउन के बाद हालात को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने रेल सेवाओं को क्रमवार तरीके से फिर चालू कर रही है. श्रमिक स्पेशन ट्रेनों और शताब्दी ट्रेनों के बाद अब रेलवे कुछ रूट पर सामान्य ट्रेनों की भी शुरुआत कर रहा है. सोमवार 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें शुरू होंगी.

देश में 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है. केंद्र सरकार ने पांचवे चरण में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया है. वहीं रेलवे ने अपनी सभी सेवाओं को पहले ही 30 जून तक रद्द कर दिया था और सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने की शुरुआत की थी.

इसी क्रम में ये 100 रूट पर 200 स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) की शुरुआथ 1 जून से होगी. रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की सूची और इनके चलने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये ट्रेन रेलवे के सभी जोन से संचालित होंगीं.

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट कर इन ट्रेनों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया जिसमें इन सभी ट्रेनों के नाम और उनके कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी है.

200 Special Trains to run across the country from tomorrow, transporting people in a safe & comfortable manner.

कल से देश भर में शुरु हो रही हैं 200 स्पेशल ट्रेन, नागरिकों का घर जाना होगा और आसान व सुरक्षित।

▶️ https://t.co/kEtCULH08A pic.twitter.com/1lP3jg5H4u

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 31, 2020

“>

इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को कुछ खास नियमों का ध्यान रखने की भी सलाह दी है. रेलवे के मुताबिक, “सिर्फ कंफर्म या RAC टिकट धारकों को ही एंट्री दी जाएगी. साथ ही सभी यात्रियों को ट्रेन के समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. इनके अलावा यात्रियों को ट्रेन में कंबल, तकिया और चादर जैसे सामान मुहैया नहीं कराए जाएंगे.”

खास बात ये है कि रेलवे कि ये स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग हैं.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, जवानों ने एक से दो आतंकियों को घेरा

Lockdown: 99 साल की बुजुर्ग महिला प्रवासी मजदूरों के लिए कर रही हैं खाना पैक, वीडियो वायरल





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here