पश्चिम बंगालः बीरभूम जिले के बरुईपारा में वार्ड नं. 14 के लोगों ने अपने इलाके में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया। स्थानीय लोगों ने कोरोना के खतरे के देखते हुए बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
West Bengal: Residents of ward no.14 in Baruipara locality of Suri city in Birbhum district have barricaded the ent… https://t.co/pbxwKg8GBl
— ANI (@ANI) 1590899248000
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात एक पुलिसकर्मी की कल कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
A Delhi Police personnel posted in Crime Branch, who had tested positive for #COVID19, passed away yesterday: DCP Central Sanjay Bhatia
— ANI (@ANI) 1590898807000
भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,82,143 केस सामने आए हैं जिनमें 89,995 केस ऐक्टिव हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 8,380 नए केस सामने आए और 193 मौतें रिपोर्ट की गईं।
कोरोना संक्रमण के इस वक्त में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान करने वालों से महाराष्ट्र सरकार सख्ती से निपटेगी। इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी।’
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर हरियाणा ने दिल्ली से जुड़े अपने सभी बॉर्डर को सील किया हुआ है।
Haryana government has sealed borders with the national capital due to increase in the number of #COVID19 cases. https://t.co/KsJ2QOtP1k
— ANI (@ANI) 1590897195000
पुलिसकर्मी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से गुजरने वाले लोगों का पास और पहचान पत्र चेक कर रहे हैं। हालांकि गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के मुताबिक एक जून से दूसरे राज्यों में जाने के लिए किसी परमिट या पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Delhi: Security personnel, at Delhi-Gurugram border, checks passes & IDs of people commuting through the route. M… https://t.co/nYQHaLLvbV
— ANI (@ANI) 1590897179000
आईटी कंपनीज और आईटी-इनेबल्ड सर्विसेज 20% कर्मचारियों (अधिकतम 40 व्यक्तियों) के साथ काम कर सकती हैं: तमिलनाडु सरकार
IT companies and IT-enabled services can function with 20% employees (maximum 40 persons): Tamil Nadu government https://t.co/Jbc8jRVSHS
— ANI (@ANI) 1590896565000
तमिलनाडु में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। सभी जिलों को 8 जोन में बांटा जाएगा। आने-जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। कांचीपुरम, चेंगलपट्टू व थिरुवल्लूर जिले के 7 जोन और चेन्नै के 8 जोन में सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा।
Lockdown will continue till June 30 in Tamil Nadu. All districts will be divided into 8 zones. E-pass not necessary… https://t.co/7NGplsW1CD
— ANI (@ANI) 1590896528000
हरियाणाः दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस लोगों के पास और पहचान पत्र चेक कर रही है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर हरियाणा ने दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर को सील कर दिया है।
Haryana: Police are checking passes and IDs of people at Delhi-Gurugram border. State government has sealed borders… https://t.co/kx63Jjix20
— ANI (@ANI) 1590888753000
झारखंड में कल कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। झारखंड में इस समय कोरोना के कुल 594 मामले हैं।
Jharkhand recorded highest single-day spike with 72 cases of #COVID19 yesterday, taking total number of cases to 59… https://t.co/uMPVn9meji
— ANI (@ANI) 1590887127000
बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 960 लोगों की मौतें।
US records 960 #coronavirus deaths in 24 hours as per Johns Hopkins University: AFP news agency
— ANI (@ANI) 1590886143000
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to address the nation through his radio programme 'Mann Ki Baat' at 11 AM today. https://t.co/xOhH0aUU12
— ANI (@ANI) 1590885768000
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए घर वापसी को बेताब मजदूर कल मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर इकट्ठा हुए थे।
Maharashtra: Large number of migrant workers queued up outsideLokmanya Tilak Terminus in Mumbai yesterday to board… https://t.co/hdd7K85aO6
— ANI (@ANI) 1590885143000
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट को सितंबर तक के लिए टाल दिया है। ट्रंप इस समिट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और साउथ कोरिया को बुलाना चाहते हैं।
US President Donald Trump is postponing the G7 summit to September. He also says he wants to invite India, Australi… https://t.co/nLTI1LRmfP
— ANI (@ANI) 1590885008000
अब तक कोरोना ने देश में 4,971 लोगों की जान ली है।
भारत में अब तक 1,73,763 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 82,370 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन 4.0 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…