पुरानी रंजिश के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें गांव के दबंगो ने गोली मारकर पुत्र सहित सपा नेता की हत्या कर दी.
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील दिवाकर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी . घटना की लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंगों ने रायफलों से फायरिंग की और दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक मनरेगा की सड़क बन रही थी जिसे लेकर ये विवाद हुआ और दो लोगों की हत्या कर दी गयी.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेहपुर शमसोइ की ये घटना है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें गांव के दबंगो ने गोली मारकर पुत्र सहित सपा नेता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
फत्तेहपुर शमसोइ गांव के प्रधानपति सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और दूसरे पक्ष में किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी. मंगलवार को सपा नेता और पिता पुत्र सुबह खेत पर टहलने गये थे. इसी समय मौके पर दबंगों ने फायरिंग कर दी जिसमें सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और पुत्र सुनील दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की संवेदनशीलता के मद्देनज़र पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस के आला अधिकारीयों ने बताया फिलहाल हालात क़ाबू में हैं. घटना के सम्बन्ध में संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यमुना प्रसाद ने बताया कि समिंदर और जितेंदर ये दोनों गांव के दबंग हैं जिन्होंने गोली चलाई है. ये सारा विवाद मनरेगा की सड़क के लिए खेतों से मिट्ठी उठाने को लेकर हुआ था.
ये भी पढ़ें
यूपी सरकार और कांग्रेस में बसों पर छिड़ा सियासी संग्राम, प्रवासी मजदूरों की मदद पर तेज हुआ लेटर वार