प्रयागराज: बजट पेश होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि यह योगी जी का अंतिम बजट है. अब खेल खत्म. बजट में गरीबों और किसानों को सिर्फ धोखा मिला है. महंगाई लगातार बढ़ रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है. चुनाव नजदीक आने पर बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के लोग भी शामिल होंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. आज किसान परेशान है. बीजेपी किसानों को कम्पनी के सामने छोड़ना चाहती है.

लोग पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं- अखिलेश

वहीं उन्होंने कहा कि लोग पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं. बजट में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को भी पूरा नहीं किया. सपा के पुराने कामों को ही दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों से असलियत छिपाई जा रही है. एक्सप्रेस वे इसका उदाहरण है. अखिलेश ने कहा कि पंचायत चुनावों के बारे में कार्यकर्ताओं की राय से फैसला किया जाएगा. वहीं गठबंधन को लेकर अखिलेश ने बोला कि सपा के दरवाजे सभी पार्टियों के लिए खुले हैं.

आपको बता दें कि इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 37,410 करोड़ रुपये ज्यादा है. प्रदेश के पहले ‘पेपरलेस’ बजट के तहत सभी सदस्यों को भी टैबलेट पर बजट दस्तावेज उपलब्ध कराया गया. यह प्रदेश की योगी सरकार का पांचवां बजट है. इस बजट में 27,598.40 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है.

यह भी पढ़ें-

UP Budget: अयोध्या में एयरपोर्ट, तो कानपुर में मेट्रो को मिला पैसा, जानिए- पूर्वांचल, बुंदेलखंड समेत आपके क्षेत्र को क्या मिला



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here