Uttar Pradesh: 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का रिजल्ट आज, हाई कोर्ट ने दिया था अहम फैसला

यूपी में सहायक टीचर भर्ती को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयी है। 69 हजार अध्यापक की भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी कल अपना परिणाम देख सकते हैं

प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी में टीचर बनने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिये आज का दिन बेहद खास है। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 का फाइनल रिजल्ट दोपहर में जारी कर दिया जाएगा। बुधवार यानि 13 मई से परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर आप परिणाम देख सकते हैं। इससे पहले 8 मई को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी थी।

आपको बता दें कि सहायक अध्यापक की भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 6 मई को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कट ऑफ तय करते हुये जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश सुनाया था। गौरतलब है कि 6 जनवरी को 2019 को अध्यापक भर्ती की परीक्षा हुई थी। 8 जनवरी 2019 को चारों सीरीज की आंसर की जारी की गयी थी। वहीं 11 जनवरी को शाम छह बजे तक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्तिया भेजी थीं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी दी।

चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत कटऑफ मामले में हाई कोर्ट का निर्णय आने के 7 दिन में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत (150 में से 97) अंक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत (150 में से 90 अंक) कटऑफ के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

अपना रिजल्ट देखने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें। http://atrexam.upsdc.gov.in

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here