गंगा दशहरा पर सोमवार को वाराणसी के घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए श्रद्धालुओं के जुटान को प्रतिबंधित किया है।
वाराणसी के शहीद उद्यान पार्क को बंद कर दिया गया है। पार्क के अधिकारियों ने बताया कि पार्क को सुबह 5 से 7 और शाम को 5 से 7 बजे तक खुलने की अनुमति है लेकिन डीएम के आदेश के मुताबिक सोमवार को पार्क नहीं खोला जाएगा।
Shaheed Udyan,a park in Varanasi is closed today;official says,“DM ordered y'day to open parks in district from 5 a… https://t.co/jsHR2CHt1A
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590977384000
दिल्ली-नोएडा सीमा सील होने के बाद दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन इलाके में पुलिस लोगों के पहचान पत्र और पास चेक कर रही है। बिना इन दस्तावेजों के सीमा पार करने की अनुमति नहीं है।
Gautam Budh Nagar: Police check passes and IDs of people entering the district at Noida-Delhi border near Delhi's M… https://t.co/U63KPPQRGG
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590973001000
अनलॉक 1 के बावजूद नोएडा-दिल्ली सीमा को बंद रखा जाएगा। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने इस संबंध ने रविवार को निर्देश जारी किए थे। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो बीते 20 दिनों में जिले के 42 फीसदी कोरोना के मामलों में संक्रमण का सोर्स दिल्ली को पाया गया है।
गंगा दशहरा के मौके पर वाराणसी जिले में धारा 144 लगा दी गई है। जिले में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि और जुटान को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इसके आदेश दिए हैं। यह आदेश सोमवार को लागू रहेगा।
पूरे प्रदेश में सभी दुकानों में काम करने वालों को फेस मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा यदि किसी भी ग्राहक ने मास्क नहीं पहना है तो उसे सामान नहीं बेचा जाएगा।
टैक्सी, कैब, थ्री वीलर, ऑटो, ई रिक्शा जैसे सभी वाहनों को इस शर्त पर मंजूरी मिली है कि ये अपनी निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाएंगे। सभी यात्री फेस मास्क या कवर पहनेंगे।
सभी बाजारों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाएगा। इन्हें इस तरह खोला जाएगा कि अलग-अलग दिन अलग बाजार खुले और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों को खोलने को अभी अनुमति नहीं दी गई है। फिर भी कहा गया है कि जुलाई में इन्हें खोला जाना प्रस्तावित है।
8 जून से सोशल डिस्टेंसिंग और कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थल और मॉल्स को खुलने की अनुमति होगी। कहीं भी आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश में अनलॉक 1 (Unlock 1) आज से शुरू हो जाएगा। रविवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए। इसके तहत सोमवार से प्रदेश में अंतरजनपदीय बसें चलने लगेंगी।