ईरानी नौसेना ने गुरुवार (18 जून) को छोटी और लंबी दूरी तक प्रहार करने में सक्षम स्वदेशी क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि नौसेना ने हिंद महासागर के उत्तरी हिस्से में एक सैन्य अभ्यास के दौरान ईरानी रक्षा मंत्रालय द्वारा निर्मित छोटी और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। उसने बताया कि छोटी और लंबी दूरी की तट से समुद्र और समुद्र से समुद्र में मार करने वाली मिसाइलों को तटीय लॉन्चर और नौसैनिक जहाज से दागा गया और उन्होंने बड़ी सटीकता के साथ लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।
दूसरी ओर, ईरान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (18 जून) को अमेरिका के सीरिया पर लगाए नए प्रतिबंधों की निंदा करते हुए कहा है कि वह अरब देशों के साथ आर्थिक संबंध जारी रखेगा। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने एक बयान में कहा कि सीरिया के खिलाफ अमेरिका के नए प्रतिबंध “अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवीय सिद्धांतों का उल्लंघन हैं।”
Naval drill | #Iran blows up targets with cruise missiles pic.twitter.com/DEJ9eQVUdr
— RT (@RT_com) June 18, 2020
मौसवी ने कहा, “जैसे कि पहले घोषणा की जा चुकी है, इस्लामिक गणराज्य ईरान इन कठोर और एकतरफा प्रतिबंधों को नहीं मानता तथा यह सीरिया के खिलाफ आर्थिक आतंकवाद है जो सीरिया को अस्थिर करता रहता है।” उन्होंने कहा, “हम पहले की तरह ही सीरिया की सरकार के साथ आर्थिक सहयोग जारी रखेंगे और प्रतिबंधों के बावजूद उसके साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने बुधवार (17 जून) को सीरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। नए प्रतिबंधों में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी सहित 39 व्यक्ति और संस्थाएं शामिल हैं।