आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले में मुन्नारु धारा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
#WATCH Andhra Pradesh: Water level rises in Munneru stream in Krishna district. https://t.co/tmYv43giu4
— ANI (@ANI) 1597484674000
दक्षिण राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और कोंकण व गोवा में 15 अगस्त को व्यापक बारिश की संभावना है। 15 और 16 अगस्त को छत्तीसगढ़, 15 अगस्त को ओडिशा व तेलंगाना और 18 व 19 अगस्त को सौराष्ट्र के साथ कच्छ में व्यापकर बारिश की संभावना हैः आईएमडी
Fairly widespread falls likely over south Rajasthan, Ghat areas of Madhya Maharashtra and Konkan & Goa on 15th Augu… https://t.co/UNqL8YaV8Z
— ANI (@ANI) 1597484035000
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बहुत व्यापक बारिश होने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और यूपी में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 15, 17 और 18 तारीख को गुजरात में व्यापक बारिश की संभावना हैः मौसम विभाग
Scattered to fairly widespread rainfall very likely over northwest India during next 5 days. Isolated heavy falls l… https://t.co/4komwn7lqj
— ANI (@ANI) 1597483922000
कर्नाटक के आंतरिक भागों, तमिलनाडु, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। (स्काई मेट)
अगले कुछ घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण गोवा, इससे सटे मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। (स्काई मेट)
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए मौसम से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…