#PM Modi# Rahul Gandhi# INDIA Block# NDA Vs INDIA alliance# ejasvi & Akhilesh # Yadav# Modi Govt.# Indian Politics# National News#
लोकसभा के चुनाव अंतिम में पहुंच गये हैं। गोदी मीडिया तो अभी भी चार सौ पार का टेप बजा रहे हैं नरेंद्र मोदी की शानदार हैट्रिक का ऐलान कर रहे हैं। रोज सरकार के पक्ष में सर्वे कराये जा रहे हैं। लेकिन कुछ यूट्यूबर्स कुछ अलग ही हालत बयां कर रहे है। उनकी मानें तो नरेंद्र मोदी की हैट्रिक पर ग्रहण लगा रहे हैं। उनका सर्वे बता रहा है कि महाराष्ट्र, बिहार, यूपी कर्नाटक,हरियाणा और पंजाब में भाजपा को झटका लगने की ऐलान कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मोदी शाह जो घटिया बयानबाजी कर रहे हैं उससे उनके मानसिक दिवालियापन का अभास हो रहा है। ये चर्चा हो रही है कि हार सामने देख पीएम मोदी का दिमाग ठिकाने पर नहीं है यही वजह कि वो बेहद वाहियात बातें मीडिया के सामने कर रहे हैं।
लगभग डेढ़ माह का समय चुनाव प्रचार का बीत गया है। इस बीच मोदी जी कई अनेक रूप सामने आये है। उनके भाषणों का स्तर काफी गिर गया है। ये भी चर्चा हे कि उनके पूरा विश्वास हो गया है कि उनकी सरकार जाने वाली है यही वजह है कि उनका नियंत्रण अपने मनोमस्तिष्क से छूट गया है। उन्होंने भाषणों में जिन शब्दों का चुनाव करना शुरू कर दिया है
जनमानस को भी समझ आ रहा है सरकार गिरने की बौखलाहट और छटपटाहट है। मोदी किसी भी सूरत में सत्ता छोड़ना नहीं चाहते हैं भले ही इसके लिये पूरे समाज में नफरत का जहर ही क्यों न घोलना पड़े। पहले चरण के साथ ही मोदी और भाजपा ने अबकी बार 400 से प्रचार शुरू किया था।
लेकिन तीसरे चरण के मतदान के बाद उन्हें लगने लगा कि अब उनके जाने का समय आ गया है। इस बात के विपक्ष के नेता खासतौर से राहुल गांधी अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव खुले रूप से जनसभाओं और रैलियों में कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन ने ऐलान कर दिया है कि मोदी सरकार तीसरी बार नहीं बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी के जाने का समय तय हो गया है। ऐसे किसी का भी मनोबल गिर सकता है वही मोदी के साथ हो रहा है। छठे चरण के मतदान के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी बेहयाई और घटिया सोच की सारी हदें पार कर दी हैं। मंगल सूत्र और भैंस से होते हुए आज उन गरीब और निरीह लोगों को यह कह कर शर्मिंदा कर रहे हैं कि हमारी सरकार पिछले कई सालों से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त का 5 किलो अनाज दे रही है। उसका फर्ज बनता है कि वो भाजपा को वोट दे कर पुण्य कमाये। सत्ता के लिये नरेंद्र मोदी इतना गिर जायेंगे। किसी ने कल्पना भी नहीं होगी। सवाल उठता है कि जिस मुफ्त अनाज की बात कर रही है वो भाजपा या मोदी अपने घर से नहीं दे रहे है। सरकारी खजाने से दिया जा रहा है। इस खजाने में जनता से वसूले गये विभिन्न करों के द्वारा आता है। इसके अलावा सरकार ने पिछले कई सालों से पेट्रोल डीजल के दामों में बढोतरी कर जनता से काफी वसूली की है। ये वसूली उस वक्त की गयी जब इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम काफी निचले स्तर पर थे। भाजपा और पीएम मोदी जनता की अज्ञानता और नादानी का नाजायज फायदा उठाते हुए सत्ता पर काबिज होती रही है।
पीएम से भगवान बने नरेंद्र मोदी
चुनाव प्रचार के दौरान ही मोदी ने चुनींदा मीडिया हाउसेस को इंटर व्यू देना शुरू किय है अब तक वो 50 इंटरव्यू दे चुके हैं। इसके पीछे भी मोदी सरकार की चाल है वो इस योजना के जरिये पीएम मोदी और सरकार की छवि को साफ करने का प्रयास किया गया है। वैसे पूरे दस साल के शासन में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भी प्रेसवार्ता नहीं की। एक साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी ने अपने आप को भगवान का दूत ही बता दिया। हैरानी की बात यह है कि जो चाटुकार बैठे थे उन्होंने उनके इस वक्तव्य का विरोध नहीं किया बल्कि अंधभक्तों की तरह प्रवचन स्वरूप प्रसाद का आनंद लिया। इससे पहले भी अयोध्या श्रीराम मंदिर तीर्थ के सवेसर्वा चंपत राय तो उन्हें पहले ही भगवन विष्णु का अवतार घोषित कर चुके है। आम चुनाव के दौरान मोदी का भगवान बनना लोगों को काफी हैरानी में डाल रहा है। ओडिशा में बीजेपी के उम्मीदवार संबित पात्रा ने यह कह कर पार्टी की फजीहत करवा दी कि भगवान जगन्नाथ भी पीएम मोदी के भक्त हैं। मालूम हो कि 2019 में भी संबित पात्रा ने ओडिशा से चुनाव लड़ा था हार गये थे। इस बार भी उनके जीतने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।