नयी दिल्ली। पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस को कई मामलों में नीचा दिखाने की कोशिश की। इससे कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रचार के दौरान मोदी पर एक विवादित बयान दे दिया। राहुल ने कहा था कि छह बाद पीएम मोदी अपने घर से बाहर निकल नहीं पायेंगे बेरोजगार युवक इन्हें इतने डंडे मारेंगे, जिसे लेकर पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं छह माह तक ज्यादा योगासन करूंगा ताकि डंडे खाने के लिये पीठ मजबूत हो सके।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी ने सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे इसलिये उठाये हैं जिससे लोगों का ध्यान आर्थिक और अन्य गंभीर मुद्दों से भटकाया जा सके। बात बात में मोदी और उनके सरकार के मंत्री पाकिस्तान का नाम लेकर भारतवासियों को भटकाते रहते हैं। भारत की अर्थ व्यवस्था का मुकाबला पाकिस्तान से किया जाता है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला करना किस हद तक सही है। यह देखा जा रहा है कि आसपास के पड़ोसी देशों की आर्थिक व्यवस्था और जीडीपी बेहतर होती जा रही है लेकिन भारतीय अर्थ व्यवस्था और औद्योगिक हालात बदहाल होते जा रहे हैं।