शाओमी (Xiaomi) ने पिछले साल अगस्त में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime लॉन्च किया था। अब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है। Redmi 9 Prime स्मार्टफोन 64GB और 128GB के स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है। इन दोनों ही वेरियंट्स के प्राइस घटे हैं। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट के दाम 500 रुपये घटे हैं और अब यह 9,499 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के दाम 1,000 रुपये घटे हैं और इसे अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi 9 Prime स्मार्टफोन की नई कीमतें अमेजॉन (Amazon) और mi.com पर लाइव हो गई हैं। यह स्मार्टफोन खरीदने पर शाओमी (Xiaomi) एमआई स्क्रीन प्रोटेक्टर के साथ एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज पर भी प्रोटेक्शन ऑफर कर रही है। 

यह भी पढ़ें- Poco के 6,000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन का कमाल, 2.5 लाख से ज्यादा बिका

कुछ ऐसे हैं Redmi 9 Prime के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह फोन 4GB रैम के साथ आया है। स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन ऑफर करता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें- 40% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे स्मार्टफोन, Amazon की सेल में धांसू ऑफर

फोन के बैक में दिया गया है क्वॉड कैमरा सेटअप
रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में Android 10 पर बेस्ड MIUI12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 5020 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IR सेंसर दिया गया है। फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप है। फोन के पीछे मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here