#UP Politics# Young Politicians# Samajwadi Party# Females Empowering in Politics#National Politics# Dr Ragini Sonkar# UP assembly#Budget session

देश की राजनीति किस दिशा में जा रही है ये इस बात से पता चल रहा है कि युवा वर्ग जो ऊर्जावान होने के साथ साथ उच्च शिक्षा से लैस है। उसकी सोच विचार में काफी सुधार देखा जा रहा है। जहां यह दिख रहा है राजनीति में नकारात्मकता बढ़ रही है। जीतने के लिये कोई भी राजनीतिक दल षड्ंयत्र और अपराधियों का राजनीतिकरण हो रहा है। वहीं देश के युवा राजनीति में आ रहे हैं। इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि राजनीति में शुद्धीकरण होने वाला है। दागी नेताओं की जगह स्वच्छ छवि वाले नेताओं की संख्या का बहुमत होने से सकारात्मकता का बहुमत होने की गुंजाइश रहेगी। खाास तौर से आजकल पढ़ी लिखी और प्रतिष्ठत परिवार की महिलाएं सक्रिय राजनीति में आ रही है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। जैसे कि लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, प्रणीति शिंदे, सपा सांसद इकरा हसन, आप नेता और पूर्व सीएम आतिशी, केन्द्रीय मंत्री व अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल, विधायक पल्लवी पटेल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद सागरिका घोष समेत अनेक ऐसी महिला नेता हैं जो राजनीति में अपना गहरा प्रभाव छोड़ रही हैं। ऐसी ही यूपी की राजनीति में सपा महिला विधायक डा. रागिनी सोनकर हैं जो कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सफलता पूर्वक सेवा देने के बाद अब सक्रिय राजनीति में आयी हैं। 2022 के विधान सभा चुनाव मे सपा के टिकट पर वो मछली शहर सीट से चुनकर विधायक बनी हैं। जब भी विधानसभा में उन्हें अपने विचार रखने का मौका मिलता है तो वो अपने सारगर्भित, सभ्य शानदार भाषण से सदन को स्तब्ध कर देती हैं। हाल मेंं ही उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र मेें प्रदेश के बिजली आपूर्ति, स्कूलों की शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा पर प्रभावी भाषण दिया। इसकी बानगी ये वीडियो है जिसे आप जरूर देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here