amitshah
BIP Prez. Amit Shah pannounced that Non hindu except Sikh and Bodh will thrown from India

नयी दिल्ली। अमित शाह आज कल आम चुनाव के प्रचार के लिये देशभर में घूम रहे हैं। वैसे भी लोगों को मालूम है कि वो चर्चा में रहने को कुछ भी कह देते हैं। भले ही बाद वो माफी मांगने पर मजबूर हो जायें। शाह ने एक जनसभा में साफ साफ कह दिया है कि पूरे देश में एनआरसी को लागू हर हाल में किया जायेगा। हिन्दू, सिख और बौद्ध को छोड़ कर देश से खदेड़ दिये जायेंगे। उनके इस बयान को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है। बाॅलिवुड के नामी गिरामी कलाकारों ने उनके इस बयान की काफी आलोचना की है। एक सुर में बाॅलिवुड ने कहा नफरत की राजनीति की साजिश की जा रही है।
रैली में संबोधित कर रहे अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि एनआरसी को देश में हर हाल में लागू किया जाये। हिन्दू, सिख और बौद्धों को छोड़ अन्य घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ दिया जायेगा। उनके इस बयान का भारतीय फिल्मी कलाकारों ने जमकर विरोध जताया है। अभिनेत्री सोनी राजदान, पूजा भट्ट और डाइरेक्टर ओनिर ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर अपना रियेक्शन दिया है।
पूजा भट्ट ने अमित शाह के इस बयान पर रियेक्शन देते हुए ट्विीट किया है कि अगर यह सांप्रदायिकता नही ंतो मैं नहीं जानती कि यह क्या है। अगर यह बंटवारे का भय पैदा करना नही ंतो मैं नहीं जानती कि यह क्या है। अगर यह नफरत की राजनीति नही ंतो मैं नहीं जानती कि यह क्या है। क्या यही भारत है? या धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार को हाइजैक कर लिया गया है। निदेशक ओनिर ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि काफी समय बाद इस तरह की परेशान करके रख देने वाली बात पढ़ी है।
सोनी राजदान ने लिखा है कि इससे बद्तर मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ है। अगर ये लोग जो कह रहे हैं। तो भारत की मदद सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं। शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here