alka lamba (2)
MLA Alka Lamba with AAP Mla Jannrail singh

नयी दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चैक से आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा हमेशा चर्चा में बनी रहती है। कभी पार्टी लाइन से हटकर बयान देने की वजह से तो कभी विरोधी विधायकों के आरोपों और मुकदमों की वजहसे। फिलहाल अल्का लांबा के बारे में एक खबर चर्चा में है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से शामिल होने का आॅफर मिल सकता है। हाल में ही अल्का लांबा ने यह बयान दिया था कि कांग्रेस से दोबारा जुड़ना मेरे सम्मान की बात होगी।
मालूम हो कि अल्का लांबा कालेज लाइफ से ही कांग्रेस के लिये राजनीति करती रहीं हैं। दिल्ली विवि में वो एनएसयूआई की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी है। आम आदमी पार्टी के पहले वो कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रह चुकी हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी की शुरुआत में ही कोर टीम में अल्का लांबा को जगह मिल गयी।
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको का एक बयान काफी चर्चा में है जो एक दिन पहले का है। पीसी चाको ने कहा कि यदि अल्का अपनी पुरानी पार्टी में आती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। वह एनएसयूआई की अध्यक्ष रही है। कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले जब भी वापस आये हैं पार्टी ने तहे दिल से स्वागत किया है। पीसी चाको का यह बयान अल्का लांबा के बयान के बाद आया है। वैसे अल्का ने साफ करदिया है कि अभी तक उन्हें कांगेस की ओर से कोई आॅफर नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here