नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी आतिशी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत शहादरा के ज्वालानगर से की। इस मौके पर स्थानीय विधायक और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने कार्यक्रम का संचालन किया। आतिशी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख उनका आभार जताया।
आतिशी ने कहा कि क्या आप नहीं चाहते हैं कि आपके बच्चों को इंटर की पढ़ाई के बाद अच्छे कालेजों में एडमिशन मिले। क्या आप नहीं चाहते हैं कि आपके बच्चों को दिल्ली में सरकारी नौकरी मिले। लेकिन वर्तमान हालात में ऐसा करना हमारे लिये असंभव है। क्योंकि यहां दिल्ली के सीएम की नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के मनोनीत एलजी की चलती है। दिल्ली के सीएम के हाथ बंधे हुए हैं। कुछ भी करने से पहले उन्हें एलजी की अनुमति लेनी होती हैं। एलजी केन्द्र सरकार के इशारों पर काम करते हैं। केनद्र सरकार यह कैसे सहन करे कि दिल्ली सरकार लोगों के लिये सुविधायें और साधन मुहैया कराये। अगर ऐसा होगा तो भाजपा को लोग घास डालना बंद कर देंगे।
आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने पहले यह जान लें कि कोई आपके वोट की ताकत को गलत ढंग से हथ्यिा ले और पांच साल के लिये आप उसके हाथों बिक जायेंगे। 2015 में आपने आम आदमी पार्टी को अपने वोटों की ताकत दी जिसके कारण दिल्ली सरकार ने आपके लिये बेहतर स्वास्थ्य, सस्ती और 24 घंटे बिजली दी है। साथ पढ़ाई के लिये सीमित संसाधन में शिक्षा का स्तर उठाने में कदम आगे बढ़ायें है।