Home Politics इमरान ने सिद्धू को करतारपुर आने का न्यौता, क्लीयरेंस मिलने पर जा सकते हैं पाक

इमरान ने सिद्धू को करतारपुर आने का न्यौता, क्लीयरेंस मिलने पर जा सकते हैं पाक

0
इमरान ने सिद्धू को करतारपुर आने का न्यौता, क्लीयरेंस मिलने पर जा सकते हैं पाक
Pak PM IMran Khan invited Ex MiN. and Cricketer Navjot singh Sidhhu for inaguration of Kartarpur corridor

नयी दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पाक पीएम इमरान खान ने करतारपुर आने का आफिशियल इनवाइट भेजा है। सिद्धू ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि केन्द्र से क्लीयरेंस मिलने पर वो करतारपुर जा सकते है। सिद्धू अपने हरफन मोला क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने जब से राजनीति शुरू की उसमें भी उनके लच्छेदार और दिलचस्प भाषण जनता को काफी पसंद आते है। उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री कांग्रेसी नेता नवजोत कौर सिद्धू ने बताया कि उनके पति को पाक पीएम इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिये न्यौता भेजा है। यह आयोजन 9 नवंबर को होना है अगर क्यिरेंस मिलेगा सिद्धू जी इस कार्यक्रम में शामिल होने करतारपुर जरूर जायेंगे। सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान को आमंत्रण देने के लिये शुक्रिया अदा किया है। इमरान खान ने कहा कि करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं के पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।

पिछली बार सिद्धू पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान की राजधानी कराची गये थे। इसी कार्यक्रम में पाक सेना अध्यक्ष कमर बाजवा ने उन्हें गले लगा कर अपनी खुशी का इजहार किया था। इस बात  को लेकर भारतीय मीडिया और मोदी सरकार समेत उनके समर्थकों ने जम कर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। तब वो पंजाब सरकार में मंत्री पद पर थे। इसके जवाब में सिद्धू ने यह कहा कि वो एक मंत्री की हैसियत से पाकिस्तान नहीं गये थे। वो वहां एक पूर्व क्रिकेटर के रूप  में पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here