नयी दिल्ली। आम चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होने वाली ऐक्ट्रैस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है। कांग्रेस के टिकट पर वो मुंबई से चुनाव लड़ीं थी लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया था। तभी से वो पार्ट नेताओं व कार्यकर्ताओं से जली भुनी बैठी थी। उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अपने जमाने की सुपर रंगीला गर्ल का जादू वोटरों पर बिल्कुल भी नहीं चढ़ा। उर्मिला के इस्तीफे को लेकर मिलिंद देउरा ने मुंबई नार्थ् के कांग्रेस लीडरों पर अपना गुस्सा निकाला है।
रंगीला गर्ल के पहले भी बहुत सी बॉलिवुड हस्तियों ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफल दो ही चार लोग हुए। विफल होने वालों में बिग बी, धर्मेंद्र साउथ की ऐक्ट्रैस दीपिका चिखालिया, अरविंद त्रिपाठी, अविनाश बधावन, समेत अनेक लोग राजनीति में आये और कुछ समय बाद वो गुमनामी के अंधेरे में खो गये। लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो आज भी अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाये रखे है, उनमे हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर आदि हैं। लेकिन कुछ कलाकार आज भी राजनीति में आने के लिये सत्ताधारी दल की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं उनमें अनुपम खेर, विवेक ओबेराय, कंगना रनौत, पायल रोहतगी और मधुर भंडारकर है।