नयी दिल्ली। गिरिराज सिंह बिहार की राजनीति में एक कद्दावर नेता हैं जो वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री हैं। बिहार में उनका अच्छा खासा रसूख भी बताया जाता है। लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट नवादा से काट दिया है। उन्हें यह कहा जा रहा है कि अब वो बेगूसराय से चुनाव लड़ें। नवादा में उन्हों ने काफी काम किया है जब फसल काटने की बात आयी तो उन्हें बेगूसराय से चुनाव लड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। अभी तक सिंह खुल कर नहीं बोल रहे थे लेकिन जब से सीपीएम पे बेगूसराय से टिकट कंफर्म किया है तब से तो उन्होंने मीडिया में भी अपनी नाराजगी जतानी शुरू कर दी है। वो कहते हैं कि जब किसी भी केन्द्रीय मंत्री का क्षेत्र नहीं बदला गया तो सिर्फ हमारा ही क्षेत्र क्यों बदला गया वो भी हमें बिना बताये बिना विश्वास में लिये।
बीजेपी के सीनियर लीडर भूपेंद्र यादव भी गिरिराज के पास उन्हें मनाने पहुंचे थे। लेकिन तब तक सीपीएम ने डा. कन्हैया कुमार को टिकट नहीं दिया था। लेकिन अब हालात काफी नाजुक हैं। कन्हैया कुमार की भाषण केवल बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस हैं। जब वो पीएम मोदी पर सीधा हमला कर पूरी बीजेपी की खटिया खड़ी कर देते हैं तो गिरिराज कहां टिक पायेंगे। अब उन्हें लगता है कि उन्हे बलि का बकरा बना कर डा. कन्हैया कुमार के सामने ला दिया गया है। हालात तो ऐसे बनते जा रहे हैं कि डा. कुमार के आगे कोई भी उम्मीदवार जीत की उम्मीद से चुनाव नहीं लड़ सकता है। शायद यही चिंता गिरिराज को सता रही है। वो सांसदी किसी भी सूरत में हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। अब ऐसी सूरत भी नहीं दिख रही कि बीजेपी गिरिराज सिंह को नवादा से लडा़ये। क्योंकि वो सीट तो जेडीयू के खाते मेें दे दी गयी है।