kalyan_singh
Rajsthan Governor Kayan Singh among the Media men

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह काफी दिनों बाद चर्चा में आये है। जब से वो राजस्थान के राज्यपाल बनाये गये हैं सक्रिय राजनीति से बाहर से हो गये हैं। बहरहाल उन्होंने अपने बेटेे राजवीर को बीजेपी से टिकट दिलवा ही दिया है। लेकिन हाल में ही उनका एक बयान काफी चर्चा में हैं। राजस्थान में किसी समा में उनसे पत्रकारों ने पूछा कि अगला पीएम कौन होगा। इस पर उन्होंने तपाक कहा कि वो मोदी को ही अगला प्रधानमंत्री देख रहे हैं। अगला सवाल यह पूछा गया कि मोदी ही क्यों भाजपा के अन्य नेता भी पीएम हो सकते हैं। या किसी और पार्टी का नेता भी पीएम हो सकता है। इस कल्याण सिंह ने कहा मैं पहले भाजपा कार्यकर्ता हू। इसलिये किसी ओर दल के नेता को पी एम के रूप में क्यों सोचूं। लेकिन बयान देते समय कल्याण सिंह यह भूल गये कि वर्तमान में वो राज्यपाल हैं और राज्यपाल किसी भी पार्टी का नहीं होता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया में काफी चलाया जा रहाहै।
इससे पहले भी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को ही जिताना है। उनकी भी मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here