नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर कानूनी पचड़े में पड़ जाते है। इस बार भी उनके खिलाफ बेलेवल वारंट जारी किया गया है। राउज एन्क्लेव कोर्ट के द्वारा उनके खिलाफ एक जमानती वारंट जारी करने के साथ न्यायाधीश के समक्ष पेश होने का आदेश किया गया है। इससे पहले भी शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्मय मौत में भी संदिग्ध बताये जा रहे है। उनकी पत्नी की मौत दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में लगभग पांच साल पहले हुई थी। इसकी जांच आज भी दिल्ली पुलिस कर रही है।
कुछ समय पहले तिरुअनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी के खिलाफ कथित शिवलिंग पर बिच्छू का बयान दिया था। इस बयान के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस मामले में सुनवायी के दौरान गैरहाजिर होने पर जमानती वारंट जारी किया गया है। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल समर के समक्ष पेश होना था। शशि थरूर ने इस मामले में कोई सूचना कोर्ट नहीं दी थी। सांसद की इस लापरवाही पर कोर्ट ने उनके नाम पर जमानती वारंट इश्यू कर जज के सामने पेश होने का निर्देश जारी किया है।