नयी दिल्ली। यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती के लिये भाजपा के एक विधायक ने यह कह कर हैरान कर दिया कि वो कभी यूपी की सीएम नहीं बन सकती है। सीएम बनने के लिये उन्हें दूसरा जन्म लेना पड़ेगा। बीजेपी विधायक यहीं पर नहीं रुके उन्होंन आगे कहा कि वो भाजपा की वजह से तीन बार प्रदेश की सीएम बन चुकी हैं। भाजपा का विरोध करना उनके जीवन लक्ष्य बन चुका है। सुरेंद्र सिह इससे पहले डाक्टरों को राक्षस और पत्रकारों को दलाल कहने का दुस्साहस कर चुके है।
बलिया के बीजेपी विधायक अपनी बेतुकी बातों से कई बार पार्टी के लिये परेशानी का कारण बन चुके है। पार्टी उनके बयानों से यह कह कर पल्ला झाड़ लेती है कि ये उनके निजी बयान हैं। पार्टी का उनसे कोई संबंध नहीं है। बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने मायाती के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राजधर्म का कोई ज्ञान नहीं जनता ने आम चुनाव में पहले ही से नकार दिया है। ममता बनर्जी को भी वैसे ही सबक सिखाया जा सकता है जैसा चिदंबरम और अन्य विरोधी नेताओं को।