नयी दिल्ली। टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट वैसे चर्चा में अपने वीडियो को लेकर रहती है। लेकिन इस बार वो चर्चा में फिर आयी हैं। सोनाली ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है कि उनके साथ उनके करीबी रिश्तेदारों ने मारपीट की है साथ ही धमकाया भी है। यह घटना 28 अक्टूबर की बतायी गयी है।
सोनाली बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा से उम्मीदवार थीं। उन्हें कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई ने हराया है। फोगाट ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी बहन रुकेश और जीजा अमन पर मारपीट और धमकाया है। यह घटना 28 अक्टूबर की शाम फतेहाबाद के भूतन कला गांव की बतायी गयी है। फतेहाबाद सदर थाने के इंचार्ज प्रहलाद ने बताया कि सोनाली ने कहा कि मंगलवार को वो भूतन कला गांव में गयी थी जहां उसकेी बहन रुकेश और जीजा अमन के साथ किसी बात पर बहस हो गयी। इस दौरान उसकी बहन और जीजा ने उन्हें मारा पीटा और धमकाया। उनकी शिकायत पर हमने उनकी बहन और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामले की छानबीन चल रही है। अभी तक इम मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।