Piush goel vs Prof banerjee
Railway Min. critisized Noble award winner Prof. Abhijeet Banerjee

नयी दिल्ली। जहां एक तरफ पूरा देश और दुनिया प्रो.अभिजीत बनर्जी के सम्मान में शुभकामनायें दे रही है। वहीं देश के रेलमंत्री पीयूष गोयल उन्हें किसी और नजरिये से देखते हैं उनके नजरिये में वो सरकार के विरोधी नजर आते है। किसी एक समारोह में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वो एक बामपंथी सोच वाले व्यक्ति है। उन्होंने मोदी सरकार की हमेशा आलोचना ही की। पीयूष गोयल ने कहा कि आम चुनावों में भारतीय जनता और वोटर्स ने उनकी सोच व योजना को नकार दिया है। हमें उनकी सोच से कोई लेना देना नहीं है।

पूरे विश्व में भारत का नाम बुलंदियों पर ले जाने वाले जेएनयू के छात्र प्रो.अभिजीत बनर्जी को पत्नी समेत उन्हें अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये दुनिया का सर्वोच्च पुरस्कार नोबल से सम्मानित किया है। पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि प्रो.बनर्जी ने हमेशा मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने पुरस्कार मिलने बे बाद भारत की अर्थव्यवस्था को बदहाल बताते हुए आर्थिक नीतियों में बदलाव लाने की सलाह भी है। मंगलवार को प्रो अभिजीत बनर्जी से ​पीएम मोदी ने विशेष भेंट की। उन्होंने भी प्रो.बनर्जी को नोबल पुरस्कार मिलने पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर देश को नाज है।

प्रो.बनर्जी कहा कि मैं अपनी आर्थिक सोच में पक्षपात नहीं करता। हम राज्य सरकारों के किसी नंबर के साथ काम करते है जिनमे कई बीजेपी की सरकारें हैं। हमने गुजरात सरकार के पदूषण बोर्ड के साथ काम किया जब ​मोदी जी मुख्यमंत्री थे। हमारा वो अनुभव काफी शानदार था। मोदी जी  सबूतों के साथ जुड़ने को तैयार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here