
नयी दिल्ली। आज जिस शख्स की चर्चा मीडिया व राजनीतिक गलियारे में हो रही है उसका नाम है सिरसा का विधायक गोपाल कांडा। सोशल मीडिया व अखबारों की सुर्खियां बटोरने वाला गोपाल कांडा पिछले एक डेढ़ दशक में काफी कारनामे कर चुका है। हाई स्कूल ड्राप आउट गोपाल एक संपन्न परिवार से आता है जिसके संबंध चौटाला परिवार से काफी मधुर है। मुरलीधर कांडा के घर में 1965 में गोपाल का जन्म हुआ।
पढ़ाई में मन न लगने के कारण गोपाल कांडा गोयल ने रेडियो बनाने की एक दुकान खोली। समय बीतने के साथ गोपाल ने राजनीति में अपना ठिकाना बनाना शुरू कर दिया जिसमे वो सफल रहा। 2009 के चुनाव में उसने आजाद प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की। उसी समय हुड्डा को सरकार बनाने में गोपाल ने हनुमान की तरह हुड्डा सरकार को जीवनदान दिया। इसके बदले में हुड्डा ने उसे कैबिनेट मंत्री बना लिया। उसके बाद से गोपाल के सपनों ने उड़ान भरनी शुरू कर दी। उसने एमडीएलआर नाम से एयर लाइंस शुरू की। इसके बाद से ही गोपला के बुरे दिन भी शुरू हो गये। दो महिलाओं की आत्महत्या के मामले उन्हें डेढ़ साल तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
दिलचस्प बात यह है कि गोपाल के चुनाव में प्रचार करने के लिये मशहूर लोकगायिका और भाजपा नेता सपना चौधरी ने उसके लिये प्रचार भी किया था। ये बात और है कि सपना को इस प्रचार के लिये बीजेपी के शीर्ष नेताओं से डांट भी सुननी पड़ी थी। 2015 में गोपाल ने ऐक्ट्रैस बिपाशा बसु को लेकर एक फिल्म बनाने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हुआ था।