ganpat basava
Gujrat Min. Ganpat Basava given hate speach against Rahul Gandhi

नयी दिल्ली। चुनाव प्रचार जब से शुरू हुआ है तब से नेताओं की जुबान कुछ ज्यादा ही फिसल रही है। ताजा मामला गुजरात संरकार के मंत्री का है जिन्होंने पीएम मोदी के तुलना में राहुल गांधी को कुत्ते का पिल्ला तक कह दिया। इस बात से गुजरात कांग्रेस में काफी नाराजगी है। इतना ही नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी हैरान हैं उन्होंने अपने मंत्री को जुबान पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी है। यह पहली बार नहीं है कि बसावा ने बदजुबानी की है।
हाल ही में बसावा नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में आदिवासियों की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा था कि जब राहुल गांधी कुर्सी से उठते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई कुत्ते का पिल्ला दुम हिलाता हुए खड़ा है जो चीन और पाकिस्तान जायेगा यदि उसकी ओर रोटी का टुकड़ा फेंका जायेगा। इतना ही नहीं उन्होेने मोदी की तुलना एक शेर से की थी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि बसावा का बयान दिखाता है कि उन्होंने उस आदिवासी समुदाय के साथ अन्याय किया है जिससे वो आते हैं। ऐसे घटिया और नफरत भरे बयानों से उन्हें समर्थन नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here