नयी दिल्ली। तेज प्रताप यादव को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी उनके निजी सचिव सृजन स्वराज के फोन पर दी गयी। तेज प्रताप की शिकायत पर सचिवालय थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज किया इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार यूवक ने अपने को राजद छात्रसंघ का नेता बताया है। उधर दूसरी ओर लालू प्रसाद अपने घर में मचे कोहराम से काफी आहत हैं। उन्होंने तेज प्रताप के खिलाफ भी कार्रवाई करने के भी संकेत दिये हैं।
सोमवार की शाम को राजद नेता तेजप्रताप ने नये राजनीतिक दल लालू राबड़ी मोर्चा बनाने की घोषणा की थी। इससे पार्टी में काफी नाराजगी दिख रही हैं। तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिससे लालू प्रसाद भी तेज प्रताप के कारनामों से गुस्से में हैं। तेज प्रताप ने लालू प्रसाद से संपर्क करने की बहुत कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। सूत्र बताते हैं कि लालू ने तेज प्रताप से बात करने से भी मना कर दिया है।