kamla hasan with vivek oberoi
Actor Vivek Oberoi jibe on Kamla Hasan for Hindu Terrorism

नयी दिल्ली। ऐक्टर से राजनेता बने कमला हासन ने रविवार को नाथूराम गोड्से को लेकर यह बयान दिया कि आजाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी नाथूराम गोड्से था। उनके इस बयान पर बीजेपी और हिन्दूवादी संगठनों ने कमला हासन पर हमले शुरू कर दिये हैं। सबसे पहले संत नरेंद्र गिरी ने कमला हासन को यह चेतावनी दी कि वो अपने समाज और संस्कृति पर ही बयान दें। हिन्दू समाज के प्रति कोई ऐसी टिप्पणी न करें वर्ना अंजाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता है।
कमला हासन ने आम चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने का फैसला किया है। उनकी पार्टी मक्कल नीधि मैयम है। रविवार को वो अपने पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार में सभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे पर बयान दिया कि वो आजाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी था जिसने ऐसे व्यक्ति की हत्या की जिसे पूरा देश राष्ट्रपिता मानता था। हासन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे।
इस बयान को लेकर अब बॉलिवुड से भी रियेक्शन आने लगा है। ऐक्टर विवेक ओबराय ने कमला हासन को अपने ट्वीट के जरिये यह कहा है कि आपको एज ऐक्टर काफी महान मानता हूं। आपके अभिनय का मैं फैन हूं। लेकिन आपने रविवार को प्रचार के दौरान गोडसे को लेकर जो बयान दिया वो मुझे ठीक नहीं लगा। आपने आतंकवादी के पहले हिन्दू कहा उससे मैं सहमत नहीं हूं। आप आतंकवादी कहते ठीक था लेकिन आप यह दर्शाना चाहते हैं कि हिन्दू भी आतंकवादी होते है। मैं मानता हूं कि आतंक या अपराध की कोई जाति या धर्म नहीं होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here