नयी दिल्ली। हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के ऐक्टर रवि किशन और दिनेश लाल निरहुआ बीजेपी में शामिल हुए हैं। ये दोनों ही भोजपुरी फिल्मों के जाने माने कलाकार माने जाते हैं। इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के हीरो और गायक मनोज तिवारी पिछले आम चुनावों के ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए और दिल्ली से सांसद चुने गये। एक तरह से भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों के लिये एक सकारात्मक संकेत था कि वो भी अपना कॅरियर राजनीति के क्षेत्र में बना सकते हैं। इस कड़ी में रवि किशन और निरहुआ ने भाजपा का दामन थाम लिया है। निरहुआ को पिछली सरकार ने यश भारती पुरस्कार से नवाजा है।
मनोज तिवारी पहले सपा के टिकट पर गोरखपुर से अपनी किस्मत आजमा चुके थे लेकिन वहां उनकी किस्मत मात खा गयी और गोरखपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया। इसके बाद उन्होंने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। ऐसे ही पिछले आम चुनाव में रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
निरहुआ के बीजेपी ज्वाइन करते समय यह कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें आजमगढ़ से टिकट दिया जायेगा। आजमगढ़ से सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह सांसद हैं। अब इस बार उनकी सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश चुनाव लड़ने जा रहे हैं। निराहुआ को वहां से चुनाव में उतारकर वो एक तरह से सपा को वाकओवर देने की तैयारी बीजेपी कर रही है। यह सभी जानते हैं कि अखिलेश के खिलाफ कोई पार्टी डमी उम्मीदवार ही उतारेगी। ऐसे में निरहुआ ने बात साफ करते हुए कहा कि वो आजमगढ़ से चुनाव लड़ेगे या किसी और जगह से इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। पार्टी जहां से चुनाव में उतारेगी वहीं से चुनाव लड़ा जायेगा। रवि के बारे निरहुआ ने कहा कि वो भी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन अभी जगह का फाइनल नहीं हुआ है।