Abhijeet vs Piush goel
Pof. Abhijeet banerjee counter on Railway Min. statement

नयी दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल के बामपंथी वाले बयान पर प्रो.बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रोफेशनल तरीके से उन लोगों के साथ काम करने की बात पर जोर देने की बात कही है जिनकी नीतियों को लेकर अलग राय है। प्रो.बनर्जी कहा कि मैं अपनी आर्थिक सोच में पक्षपात नहीं करता। हम राज्य सरकारों के किसी नंबर के साथ काम करते है जिनमे कई बीजेपी की सरकारें हैं। हमने गुजरात सरकार के पदूषण बोर्ड के साथ काम किया जब ​मोदी जी मुख्यमंत्री थे। हमारा वो अनुभव काफी शानदार था। मोदी जी  सबूतों के साथ जुड़ने को तैयार थे।

लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने प्रो.बनर्जी से न्याय योजना बनाने में मदद मांगी थी। इस स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वालों को सालाना 72 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। प्रो.बनर्जी का कहना है कि यदि कांग्रेस की तरह बीजेपी भी मुझसे पूछती कि एक विशेष आय के तहत लोगों की संख्या क्या थी तो क्या मैंने उन्हें सच नहीं बताया होगा। मैंने उन्हें एकदम सही हालात बताये।

बनर्जी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार हमसे पूछती कि एक विशेष आय के तहत लोगों की संख्या क्या थी तो क्या मैंने उन्हें सच नहीं बताया होगा? मैंने उन्हें एक दम सही चीजें बताईं। मैं उतना ही तैयार होता। मैं सभी के साथ प्रोफेशनल रहना चाहता हूं।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here